Tu Yaa Main Announcement: जाह्नवी कपूर की बहन शनाया कपूर का शानदार डेब्यू, आदर्श गौरव संग कोलैब हुआ खतरनाक
Tu Yaa Main Announcement: तू या मैं फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है. इस फिल्म में शनाया कपूर लीड रोल निभाने वाली हैं. शनाया कपूर की ये डेब्यू फिल्म है.

Tu Yaa Main Announcement: सोनम कपूर, जाह्नवी और खुशी कपूर के बाद अब कपूर फैमिली की एक और बेटी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार है. वो फिल्म 'तू या मैं' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में शनाया के अपोजिट रोल में आदर्श गौरव नजर आने वाले हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है. मेकर्स ने एक मजेदार टीजर शेयर किया है. ये टीजर वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
बता दें कि शनाया कपूर पहले करण जौहर की फिल्म बेधड़क से डेब्यू करने वाली थीं. लेकिन प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चलाया गया था. अब शनाया ने अपने पहले प्रोजेक्ट की अनाउंमेंट कर दी है. फिल्म को आनंद एल राय प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं Bejoy Nambiar ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.
View this post on Instagram
कैसा है अनाउंसमेंट वीडियो?
इस अनाउंसमेंट वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. शनाया को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. वीडियो में दिखाया गया कि आदर्श गौरव एक तालाब में जाकर वीडियो शूट करते हैं. यहीं वो शनाया से टकराते हैं. दोनों ही सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बने हैं. इसी दौरान वो एक कोलैब बनाने का सोचते हैं. लेकिन उसी वर्क एक बड़ा ट्विस्ट आता है. उस तालाब में एक मगरमच्छ होता है. ये मगरमच्छ आदर्श गौरव को खींचकर ले जाता है. अब ये देखना मजेदार होगा कि आदर्श गौरव के साथ आगे फिल्म में क्या होगा.
फिल्म के कॉन्सेप्ट फैंस पसंद कर रहे हैं. शनाया के वीडियो पर बहन खुशी कपूर ने रिएक्ट किया. उन्होंने लिखा-WOOHOOOOOOOO. वहीं बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान ने लिखा-OMG, मुझे ये बहुत पसंद आया. नव्या नंदा ने भी फायर और हार्ट इमोजी बनाया है.
ये भी पढ़ें- सहरी या इफ्तार? टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेस को क्या है सबसे ज्यादा पसंद, किया खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















