Triptii Dimri और अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा का हुआ ब्रेकअप? फोटो डिलीट करने के बाद 'कला' एक्ट्रेस ने लिखा- कोई फर्क नहीं पड़ता
Anushka Sharma Brother Break Up: अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा और तृप्ति डिमरी को लेकर खबर थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऐसे में अब दोनों के अलग होने की खबरें भी आ रही हैं.

Qala Actress Triptii Dimri: तृप्ति डिमरी और प्रोड्यूसर कर्णेश शर्मा को लेकर खबर थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इस दौरान दोनों की सोशल मीडिया पर ढेरों तस्वीरें भी सामने आईं. फोटोज में कर्णेश तृप्ति डिमरी को गाल पर किस करते भी दिखे थे.
तृप्ति डिमरी ने किया रिएक्ट
वहीं तृप्ति ने भी कर्णेश के साथ उन्हें किस करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि दोनों ने अपने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. इसी के साथ ही तृप्ति ने अपनी इंस्टा स्टोरी से एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें तृप्ति ने लोगों को लेकर अपनी सोच के बारे में लिखा. पोस्ट देख लग रहा है तृप्ति ने उन अफवाहों पर रिएक्ट किया है जो उनके रिलेशनशिप को लेकर चारों तरफ फैली हुई है.
अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस ने लिखा- लोग आपके बारे में बोलते रहेंगे, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या कर रहे हैं, या करेंगे, या आप कुछ भी एंजॉय कर रहे हों फिर भी वो आपके बारे में बातें करेंगे.
View this post on Instagram
तृप्ति-कर्णेश का ब्रेकअप?
बता दें, कर्णेश और तृप्ति अपने रिलेशनशिप को इंस्टा पर खुले तौर पर अपना चुके थे. लेकिन अब तृप्ति ने कर्णेश संग अपनी फोटोज डिलीट कर दी हैं. इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो तक कर लिया है. अगर कर्णेश के इंस्टा प्रोफाइल को स्क्रॉल करके देखेंगे तो पाएंगे कि एक्ट्रेस की सीरीज बुलबुल के पोस्टर भी मिसिंग होंगे, वे भी कर्णेश ने डिलीट कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Big Boss OTT 2: 'वीकेंड का वार' में जद हदीद पर बरसे सलमान खान, आकांक्षा को किस करने पर बोले- 'भारत आपसे प्यार करता था, लेकिन...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























