एक्सप्लोरर
बड़े पर्दे पर जल्द 'टोटल धमाल' मचाएंगे रितेश देशमुख, शुरू हुई शूटिंग
निर्देशक इंद्र कुमार की कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल' की शूटिंग शुरू हो गई है.

नई दिल्ली: निर्देशक इंद्र कुमार की कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल' की शूटिंग शुरू हो गई है. वहीं अभिनेता रितेश देशमुख का कहना है कि फिल्म में काम करने के दौरान वह आशीष चौधरी को मिस करेंगे. रीतेश ने मंगलवार को ट्वीट किया और फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "और पागलपन शुरू. 'टोटल धमाल'. प्यारे दोस्त आशीष चौधरी के साथ काम के दौरान बिताए लम्हे हमेशा याद आएंगे." वहीं आशीष ने प्रतिक्रिया दी, "कोई भी सह-कलाकार और खासतौर पर कोई भी दोस्त तुम्हारी तरह नहीं है..और बेशक 'धमाल' में हमने जिस तरह का पागलपन किया, वैसा कहीं नहीं होगा." आशीष इससे पहले धमाल श्रृंखला की दो फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
'टोटल धमाल', फिल्म 'धमाल' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इसकी दूसरी फिल्म 'डबल धमाल' थी. 'टोटल धमाल' 7 दिसंबर को रिलीज होगी. इसमें अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद और जावेद जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















