Bollywood की 5 एक्ट्रेसेस जो कैरी करती हैं सबसे महंगे बैग्स, कीमतें 10–15 लाख तक
Bollywood Actresses Expensive Bags: इस रिपोर्ट में हम आपको बॉलीवुड की कुछ हसीनाओं की लग्जरी लाइफ या घर नहीं बल्कि उनके एक्सपेंसिव हैंडबैग से रूबरू करवाएंगे. जिनकी कीमत आपको चौंका देगी.

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं. जो अपनी फिल्मों से ज्यादा लैविश लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं. इसी कड़ी में हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी हसीनाओं से मिलवा रहे हैं. जो एक्सपेंसिव हैंडबैग खरीदने की शौक रखती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इनकी कीमत लाखों रुपए की है. नीचे देखिए लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है.
करीना कपूर - बॉलीवुड की बेबो फिल्मों से ज्यादा अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस के पास कई सारे एक्सपेंसिव हैंडबैग्स भी हैं. इसमें से एक हर्मीस बिर्किन ब्रांड का है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपए की है.
View this post on Instagram
कंगना रनौत - इस लिस्ट में बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगा रनौत का भी शामिल है. जो अक्सर एयरपोर्ट पर स्टाइलिश बैग्स के साथ स्पॉट होती है. एक्ट्रेस के कलेक्शन में क्रिश्चियन डिओर से लेकर गुच्ची, पराडा, लुई वितॉ जैसे महंगे ब्रांड्स के डिजाइनर बैग्स हैं. इसमें से कंगना के हर्मीस बिर्किन बैग की कीमत 12.6 लाख बताई जाती है.
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा - बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी लैविश लाइफस्टाइल की मालकिन हैं. उनके पास सिर्फ आलीशान घर और कारें ही नहीं कई सारे डिजाइनर और महंगे हैंडबैग भी है. उनके पास एक फेंडी ब्रांड का बैग है. इसकी कीम 2.5 लाख रुपए है. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास शनेल, क्रिश्चियन डिओर और अन्य कई ब्रांड के बैग्स भी हैं.
View this post on Instagram
आलिया भट्ट - आलिया भट्ट के बैग कलेक्शन में गुच्ची, शनेल, सेंट लॉरेंट, बैलेंसियागा जैसे ब्रांड्स के हैंडबैग शामिल है. इसमें से कई कीमत तो 2 से 3 लाख रुपए तक है.
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण - दीपिका पादुकोण के पास एक नहीं बल्कि कई सारे एक्सपेंसिव हैंडबैग हैं. एक्ट्रेस के कलेक्शन में हेमीज बिर्किन का भी बैग है. इसकी कीमत 8.26 लाख बताई जाती है. इसके अलावा दीपिका के बैग कलेक्शन में गुच्ची, Chanel, The Celine ब्रांड के भी बैग्स शामिल हैं. जिन्हें वो अक्सर फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें -
'लोग कहते थे करीना कपूर जैसा दिखता हूं', लड़की से कंपेयर होने पर Tiger Shroff ने कही थी ये बात
Source: IOCL























