Tiger 3 Movie Review LIVE Updates:दूसरे दिन लग सकता है सलमान ख़ान-कैटरीना कैफ की 'टाइगर 3' को झटका, सामने आया कलेक्शन
Tiger 3 Movie Review Live : सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने के लिए तैयार है. फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है जिसके मुताबिक फिल्म बंपर कमाई करने के लिए तैयार है.

Background
Tiger 3 Reviews: सलमान ख़ान (Salman Khan) और कैटीरना कैफ (Katrina kaif) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर लंबे समय से बज़ था. अब लोगों का ये इंतजार खत्म हो गया है और 12 नवंबर यानि आज दिवाली के मौके पर फिल्म रिलीज़ हो गई है.
भाईजान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को बड़े पर्दे पर फिर से साथ देखने लोग काफी एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पर इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. लोगों ने तो अभी से फिल्म को बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म घोषित कर दिया है.
अब देखना होगा कि समलान ख़ान एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं. क्योंकि एक्टर की पिछली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर डिसजास्टर साबित हुई थी.
ये फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल में भी रिलीज हो रही है. सलमान खान ने रिलीज से पहले सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस और दर्शकों से क्लाइमैक्स सीन को लीक ना करने की अपील की है.
[tw]https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1723212653433344169[/tw]
सलमान ने कहा है कि ये फिल्म बहुत ही मेहनत और लगन से बनाई गई है और उम्मीद है कि लोग स्पॉयलर नहीं देंगे. भाईजान ने कहा है कि ये उन्हें उम्मीद है कि ये फिल्म लोगों के लिए परफेक्ट दीवाली गिफ्ट साबित होगी.
कितना कर सकती है कलेक्शन?
फिल्म के कलेक्शन को लेकर अलग-अलग आंकड़े सामने आ रहे हैं. कोईमोई की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ओपनिंग डे पर 30-40 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है.
वहीं ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर की मानें तो 'टाइगर 3' पहले ही दिन दुनियाभर में 100 करोड़ का बिजनेस कर लेगी.
आपको बता दें कि फिल्म को तीन भाषाओ में रिलीज़ किया गया है हिंदी, तमिल और तेलुगु. फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है.
Diwali 2023: बॉलीवुड के इन सितारों के घर दिखी दिवाली की धूम, यहां देखें किसने कैसे दी फैंस को बधाई
तीन दिन में कमा सकती 100 करोड़
टाइगर 3 के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 42 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं sacnilk की रिपोर्ट की मानें फिल्म दूसरे दिन 25 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि ये फिल्म के लिए एक झटका होगा. लेकिन अगर दो दिन में फिल्म 75 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है और इसी रफ्तार से इसने तीसरे दिन भी कमाई की तो 'टाइगर 3' तीन दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.
दूसरे दिन 'टाइगर 3' को लग सकता है झटका
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' ने जहां पहले ही दिन 42 करोड़ कमा लिए वहीं दूसरे दिन फिल्म को झटका लग सकता है. sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म का कलेक्शन लगभग आधा घट सकता है. फिल्म दूसरे दिन सिर्फ 25 करोड़ ही कमा पाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























