एक्सप्लोरर
'सुरैया' बनकर आपकी जान लेने आ गई हैं कैटरीना कैफ; टीजर के साथ देखें Making Video
Making of Suraiyya: यशराज फिल्मस ने इस गाने का मेकिंग वीडियो भी रिलीज कर दिया है. इसमें बताया गया है कि इसे फिल्माना काफी चैलेंजिंग था. मेकर्स ये चाह रहे थे कि ये गाना हिंदुस्तानी हो और इसमें वेस्टर्न टच भी हो.

नई दिल्ली: 'चिकनी चमेली' और 'शीला की जवानी' जैसे आइटम सॉन्ग से लाखों लोगों की दिवाना बनाने वाली कैटरीना कैफ अब 'सुरैया' बनकर आ रही हैं. इस गाने में कैटरीना अपनी हॉट अदाएं दिखाकर आपकी 'जान ले लेंगी'. ये गाना उनकी अपकमिंग फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का है. गाने के बोल हैं 'सुरैया जान लेगी क्या...'. इस गाने का टीजर रिलीज हो गया है और इसमें कैटरीना के सेक्सी मूव्स देखकर फैंस भी मदहोश हो गए हैं.
सुरैया गाने को कैटरीना और आमिर पर फिल्माया गया है. इसमें आमिर ब्रिटिश कैप्टन की पोशाक में कैटरीना को रिझाते नजर आ रहे हैं. इस कैटरीना कहती हैं, ''दिल थामिएगा हुजूर...कभी-कभी हमारी अदा देखकर अपनी जान खो बैठते हैं.'' यहां देखें इस गाने का टीजर- टीजर देखने के बाद इस गाने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस गाने को विशाल डडलानी और श्रेया घोषाल ने आवाज दी है. इस गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. यशराज फिल्मस ने इस गाने का मेकिंग वीडियो भी आज रिलीज किया है. इसमें बताया गया है कि इसे फिल्माना काफी चैलेंजिंग था. ये गाना फिरंगी और सुरैया के रिश्ते को दर्शाता है. मेकर्स ये चाह रहे थे कि ये गाना हिंदुस्तानी हो और इसमें वेस्टर्न टच भी हो. आमिर खान और कैटरीना दोनों को ही ये गाना काफी पसंद है. इस गाने की रिहर्सल भी काफी समय तक आमिर खान और कैटरीना कैफ को करना पड़ा. एक सीन ऐसा भी है जिसमें आमिर खान को कैटरीना के ऊपर कूदना है और फिर उठा लेना है. कैटरीना ने बताया कि उन्हें कभी आमिर पर भरोसा नहीं हुआ वो गिरने नहीं देंगे. यहां देखें Making Video:
सुरैया गाने को कैटरीना और आमिर पर फिल्माया गया है. इसमें आमिर ब्रिटिश कैप्टन की पोशाक में कैटरीना को रिझाते नजर आ रहे हैं. इस कैटरीना कहती हैं, ''दिल थामिएगा हुजूर...कभी-कभी हमारी अदा देखकर अपनी जान खो बैठते हैं.'' यहां देखें इस गाने का टीजर- टीजर देखने के बाद इस गाने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस गाने को विशाल डडलानी और श्रेया घोषाल ने आवाज दी है. इस गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. यशराज फिल्मस ने इस गाने का मेकिंग वीडियो भी आज रिलीज किया है. इसमें बताया गया है कि इसे फिल्माना काफी चैलेंजिंग था. ये गाना फिरंगी और सुरैया के रिश्ते को दर्शाता है. मेकर्स ये चाह रहे थे कि ये गाना हिंदुस्तानी हो और इसमें वेस्टर्न टच भी हो. आमिर खान और कैटरीना दोनों को ही ये गाना काफी पसंद है. इस गाने की रिहर्सल भी काफी समय तक आमिर खान और कैटरीना कैफ को करना पड़ा. एक सीन ऐसा भी है जिसमें आमिर खान को कैटरीना के ऊपर कूदना है और फिर उठा लेना है. कैटरीना ने बताया कि उन्हें कभी आमिर पर भरोसा नहीं हुआ वो गिरने नहीं देंगे. यहां देखें Making Video: हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























