एक्सप्लोरर
पॉली उमरीगर अवार्ड लेकर बोले विराट,पत्नी अनुष्का की मौजूदगी ने बना दिया इसे और भी खास
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वार्षिक कार्यक्रम में पॉली उमरीगर अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस दौरान स्टेज पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए विराट ने बेहद खूसबूरत शब्द कहे.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वार्षिक कार्यक्रम में पॉली उमरीगर अवार्ड से सम्मानित किया गया. कोहली को 2016-27 और 2017-18 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहने के कारण यह अवार्ड दिया गया. कोहली ने 2016-17 सीजन में 13 टेस्ट मैचों में 74 की औसत से 1332 रन बनाए थे. अवॉर्ड रिसीव करने पहुंचे विराट कोहली ने स्टेज पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए बेहद खूसबूरत शब्द कहे और BCCI का शुक्रिया अदा किया. विराट ने कहा, ''इस बार ये अवॉर्ड बेहद खास है क्योंकि मेरी पत्नी अनुष्का मेरे साथ है. ये अवॉर्ड्स पिछले साल नहीं हुए और मैं खुश हूं, क्योंकि आज दोनों अवॉर्ड मुझे मेरी पत्नी अनुष्का की मौजूदगी में मिल रहे हैं.''
विराट का रिकॉर्ड है खास सीमित ओवरों में कोहली ने 27 मैचों में 1516 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 84.22 रहा. कोहली ने 2017-18 सीजन में लाल गेंद से छह मैचों में 89.6 की औसत से अपने खाते में 896 रन डाले. बीसीसीआई ने ट्वीट किया, " 2016-17 सीजन का पॉली उमरीगर अवार्ड भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को दिया जाता है. नमन." एक और ट्वीट में कहा गया, "कप्तान को 2017-18 सीजन का भी पॉली उमरीगर अवार्ड दिया जाता है."
स्मृति मंधाना को 2017-18 की सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी चुना गया. हरमनप्रीत कौर को 2016-17 सीजन की सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट महिला खिलाड़ी चुना गया. घरेलू क्रिकेट में अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को भी अवार्ड दिए गए इनमें जलज सक्सेना, परवेज रसूल, क्रूणाल पांड्या के नाम शामिल हैं. जलज और रसूल को रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों के पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं क्रूणाल पांड्या को विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी चुना गया. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भी इस मौके पर मौजूद थे. उन्होंने एम.के. पटौदी मेमोरियल लेक्चर में अपनी बात रखी. वह इन वार्षिक अवार्ड में भाषण देने वाले पहले गैर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बने. इस अवॉर्ड शो के दौरान की कुछ और तस्वीरेंThe Skipper also receives the Polly Umrigar Award for his stupendous performances in the 2017-18 season too.#NAMAN #BCCIAwards pic.twitter.com/asGanKJjd9
— BCCI (@BCCI) June 12, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL























