विराट को प्रपोज करने वाली खिलाड़ी को जब मिली शादी की खबर तो देखिए क्या था उनका रिएक्शन
विराट-अनुष्का की शादी की खबर कई जवां दिलों पर बिजली बनकर कड़की. कई दिल टूट गए तो कई निगाहों के अंदाज़ बदल गए. धकड़नों की आहटों ने अपने मायने बदल लिए. कई दिलों के आरमां आंसूओं में बह गए.

आपको बता दें कि डैनियल वहीं क्रिकेटर हैं जिन्होंने 2014 में पब्लिकली विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज किया था. शादी की खबर सुनकर तो उनका दिल टूटा ही होगा लेकिन उन्होंने इस जोड़ी को अपनी शुभकामानएं भेजना नहीं भूलीं. इसे देखकर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने तुरंत ही मजे लेने शुरू कर दिए. दिलचस्प ये था कि डैनियल उस पर रिएक्ट भी कर रही थीं.
ये शादी इटली के सियेना के वेडिंग डेस्टिनेशन बोर्गो फिनोकियोतो में हुई जिसमें परिवार के अलावा करीबी दोस्त हुए शामिल हुए. अब सभी को इंतजार है इस जोड़ी के ग्रैंड रिसेप्शन का जिसमें क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक के सभी दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी. ये 21 दिसंबर को दिल्ली और 26 दिसंबर को मुंबई में होगा.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















