The Bhootnii Box Office Day 1: बॉक्स ऑफिस पर 'द भूतनी' कितना कमा पाएगी? संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी का फर्स्ट डे कलेक्शन जानें
The Bhootnii Box Office Day 1: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' आज थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है. अजय देवगन की 'रेड 2' से इसका क्लैश है.फिल्म को कितने करोड़ की ओपनिंग मिलेगी, जानें

The Bhootnii Box Office Day 1: आज थियेटर्स में दो हिंदी फिल्में रिलीज हो रही हैं. जिसमें से एक है- अजय देवगन- रितेश देशमुक स्टारर 'रेड 2' और दूसरी फिल्म है संजय दत्त-मौनी रॉय स्टारर हॉरर कॉमेडी 'द भूतनी'. दोनों फिल्मों को पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं. स्क्रीन स्पेस के मामले में 'रेड 2' बहुत आगे निकल गई है जबकि 'द भूतनी' को बहुत ही कम स्क्रीन पर रिलीज हो रही है. कम शोज मिलने के बावजूद भी पहले दिन द भूतनी की कमाई ठीक ठाक होने की उम्मीद है.
'द भूतनी' फर्स्ट डे कलेक्शन प्रीडिक्शन
- बॉलीवुड हंगामा की प्रीडिक्शन के मुताबि द भूतनी पहले दिन 3 से 4 करोड़ की कमाई कर सकती है.
- कम स्क्रीन पर रिलीज हुई है लेकिन द भूतनी का रिव्यू पॉजिटिव है. इसका फायदा फिल्म को मिल सकता है. कम स्क्रीन पर रिलीज होने के बावजूद वीकेंड में ये फिल्म उम्मीद से ज्यादा कमाई कर सकती है.
- ये फिल्म थर्सडे थियेटर में रिलीज हो चुकी है. इसे चार दिन का वीकेंड मिल रहा है. आज महाराष्ट्र में छुट्टी का दिन भी है. ऐसे में अगर इस फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल सकता है.
'द भूतनी' इससे पहले 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. तब बॉक्स ऑफिस पर इसका क्लैश 'केसरी 2' से था. मेकर्स ने फिर पोस्टपोन करके इसे 1 मई को रिलीज किया है. अब 'रेड 2' से मुकाबला है. पहले दिन की कमाई में दोनों की तुलना ही नहीं है. अजय देवगन की 'रेड 2' को बंपर ओपनिंग मिलने की उम्मीद है. रेड 2 का फर्स्ट डे कलेक्शन जानें

'द भूतनी' फिल्म की लेंथ और सेंसर सर्टिफिकेट
'द भूतनी' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसे सेंसर बोर्ड ने UA16+ सर्टिफिकेट दिया है. फिल्म दो घंटे 10 मिनट की है. संजय दत्त इस बार अलग किरदार में दिखे हैं. आजकल हॉरर कॉमेडी फिल्में काफी पसंद की जा रही हैं. पिछले दिनों मुंज्या और स्त्री 2 को ऑडियंस से भरपूर प्यार मिला. ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि इस फिल्म को भी अच्छा रिस्पॉंस मिलेगा.
'द भूतनी' स्टारकास्ट
'द भूतनी' फिल्म में संजय दत्त के साथ पलक तिवारी, सनी सिंह, आसिफ खान के अलावा मौनी रॉय भी लीड रोल में हैं. इसमें मौनी रॉय के किरदार का नाम 'मोहब्बत' है, जो एक भूतनी है. 'द भूतनी' को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले दीपक मुकुट और संजय दत्त ने प्रोड्यूस किया है. हुनर मुकुट और मान्यता दत्त फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं.
'द भूतनी' फिल्म को एबीपी न्यूज़ ने पांच में से तीन स्टार देते हुए लिखा है, 'संजय दत्त का काम काफी अच्छा है, उन्हें देखकर मजा आता है, वो कॉमिक पंच भी मजेदार मारते हैं. सनी सिंह ने अपना रोल परफेक्शन से निभाया है. आसिफ खान काफी इम्प्रेस करते हैं, उनके कॉमिक पंच पर खूब सीटियां बजती हैं. उन्होंने लीक से हटकर ये किरदार किया है और इसके साथ पूरा इंसाफ किया है. मौनी रॉय और पलक तिवारी अच्छी लगी हैं. कुल मिलाकर फिल्म ठीक ठाक टाइमपास करती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















