'कबीर सिंह' के बाद अखिल सचदेव को मिलने लगे कई ऑफर, 'तेरा बन जाउंगा' को दी थी आवाज
कबीर सिंह' का गाना 'तेरा बन जाउंगा' से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वाले गायक अखिल सचदेव का कहना है कि फिल्म के बाद मेरी जिंदगी में काफी बदलाव आए हैं.

पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'कबीर सिंह' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स सभी का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म के गाने 'तेरा बन जाउंगा' को बेहद लोकप्रियता मिली. 'कबीर सिंह' का गाना 'तेरा बन जाउंगा' से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वाले गायक अखिल सचदेव का कहना है कि फिल्म के बाद मेरी जिंदगी में काफी बदलाव आए हैं. मुझे कई ऑफर मिल रहे हैं. गायक ने कहा, "कबीर सिंह' के बाद लोगों ने मुझ पर बहुत प्यार बरसाया और मुझे कई ऑफर मिलने लगे. मैं आभारी हूं कि मेरे गाने को उचित मंच मिला. यह गाना सच में मेरे लिए आर्शीवाद की तरह है."
इस सफलता के बाद गायक का नौ साल पुराना गाना 'ओ साजना' को एकता कपूर के वेब शो 'ब्रोकन बट ब्यूटीफूल' के लिए चुना गया. इस गाने को अपनी आवाज देने के साथ अखिल ने इसे लिखा भी है.
'स्लमडॉग मिलियनेयर' की एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने ब्वॉयफ्रेंड संग रचाई सगाई, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली है. फिल्म ने 270 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कलेक्शन अपने नाम किया है. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'कबीर सिंह' उन्हीं के निर्देशन में बनी तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक है. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अहम भूमिका निभाई है.
सलमान खान के साथ फिल्म करने वाली हीरोइन पूजा डडवाल आज टिफिन सर्विस चलाने को मजबूर
यहां देखिए फिल्म का गाना 'तेरा बन जाउंगा':
Source: IOCL





















