Tejas Box Office Collection Day 5: खून के आंसू रो रही Kangana Ranaut की Tejas! मंगलवार को भी लाखों में सिमटी कमाई, जानें कलेक्शन
Tejas Box Office Collection Day 5: 'तेजस' ने पांच दिनों में 5 करोड़ भी नहीं कमाए हैं. कलेक्शन के मामले में फिल्म विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल से भी पिछड़ गई है जिसका बजट महज 30 करोड़ है.

Tejas Box Office Collection Day 5: कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होती दिख रही है. फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और फिल्म का कलेक्शन बेहद निराशाजनक है. 5 दिनों में फिल्म 5 करोड़ भी नहीं कमा सकी है. वहीं अपनी पिछली कई फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद कंगना को 'तेजस' से काफी उम्मीदें थीं जो अब टूटती नजर आ रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिरक 'तेजस' ने पहले दिन 1.25 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन भी फिल्म को 1.3 करोड़ से संतुष्ट होना पड़ा. वहीं तीसरे दिन 'तेजस' ने 1.2 करोड़ का कारोबार किया. लेकिन चौथे दिन फिल्म का बिजनेस ठप हो गया और इसने सिर्फ 40 लाख रुपए कमाए. अब पांचवे दिन का भी कलेक्शन सामने आ गया है जिसके मुताबिक 'तेजस' 30 लाख की कमाई कर सकती है.
| Day 1 | ₹ 1.25 करोड़ |
| Day 2 | ₹ 1.3 करोड़ |
| Day 3 | ₹ 1.2 करोड़ |
| Day 4 | ₹ 0.40 करोड़ |
| Day 5 | ₹ 0.30 (शुरुआती आंकड़े) |
| कुल | ₹ 4.45 करोड़ |
12वीं फेल से पिछड़ी कंगना रनौत की फिल्म
'तेजस' ने पांच दिनों में 5 करोड़ भी नहीं कमाए हैं. लगभग 45 करोड़ रुपए के बजट में बनी कंगना रनौत की इस फिल्म ने 5 दिनों में महज 4.45 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. कलेक्शन के मामले में फिल्म विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल से भी पिछड़ गई है जिसका बजट महज 30 करोड़ है. 12वीं फेल कंगना की 'तेजस' के साथ ही 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और 5 दिनों में इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
View this post on Instagram
'तेजस' में पायलट बनीं कंगना रनौत!
'तेजस' की कहानी की बात करें तो यह एक पायलट की कहानी है जिसमें कंगना रनौत ने लीड रोल निभाया है. फिल्म में एक्ट्रेस पायलट 'तेजस' गिल का किरदार अदा करती दिखाई दी हैं. जिन्हें भारत के एक एजेंट को बचाने के लिए पाकिस्तान भेजा जाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















