Tara With Dogs: पेट लवर हैं तारा सुतारिया, राजस्थान की गलियों में भूखे-प्यासे जानवरों पर प्यार लुटाती दिखीं एक्ट्रेस
Tara Sutaria Dog Lover : तारा सुतारिया ने राजस्थान से अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह स्ट्रीट डॉग्स को पुचकारती हुई नजर आई हैं.भूखे बेजुबान जानवरों को तारा प्यार करती नजर आ रही हैं.

Tara Sutaria Cute Photo with Street Dogs : बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्हें जानवरों से बेहद लगाव है. यह सितारे हमेशा बेजुबान जानवरों पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. आज हम आपके सामने एक ऐसी ही प्यारी सी तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) राजस्थान की गलियों के स्ट्रीट डॉग्स पर अपना दिल न्योछावर करती नजर आ रही हैं.
भूखे प्यासे इन बेजुबान जानवरों को तारा अपने हाथों से दूध पिला रही हैं. अगर आप तारा के लंबे वक्त से फैन हैं तो यह बात आप अच्छे से जानते होंगे कि डॉग्स को लेकर तारा के दिल में एक स्पेशल कॉर्नर है. तारा जितना प्यार अपने पालतू डॉग पर लुटाती है उतना ही प्यार वह स्ट्रीट डॉग्स पर भी लुटाती हैं.
हाल ही में तारा ने राजस्थान से अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह स्ट्रीट डॉग्स को पुचकारती हुई नजर आई हैं. इस खूबसूरत तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए तारा ने कैप्शन में लिखा है कि ''मेरी जान और बच्चों के साथ प्यार भरी शाम... राजस्थान में शूटिंग के दौरान इन डॉग्स के छोटे परिवार का प्यार पाकर मैं बहुत खुश हूं, अब में इन्हें अच्छे से खिला सकूंगी और इनका ध्यान रख पाऊंगी...''
View this post on Instagram
तारा सुतारिया की इस दिलदार तस्वीर पर दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए वायरल कर दिया है. तारा सुतारिया के बड़े दिल की तारीफ करते हुए कमेंट सेक्शन में प्यार भरे कमेंट देखने को मिल रहे हैं. एक्ट्रेस का डॉग्स को लेकर यह लगाव देख फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं. तारा अक्सर स्ट्रीट डॉग्स के साथ खेलते हुए इन स्पेशल लम्हों को अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: गोरी नागोरी संग बुरा बर्ताव कर बुरे फंसे साजिद खान, सोशल मीडिया पर हुए बुरी तरह ट्रोल
Source: IOCL





















