Aamir Khan-Darsheel Safari Reunite: 17 साल बाद बड़े पर्दे पर आमिर खान के साथ काम करेंगे दर्शील सफारी
Aamir Khan- Darsheel Safari Reunite: 'तारे जमीन पर' फिल्म में आमिर खान और दर्शील सफारी एक साथ नजर आए थे. 17 साल बाद एक बार फिर दोनों एक्टर्स की नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' आने वाली है.

Aamir Khan- Darsheel Safari Reunite: साल 2007 में आई बॉलीवुड फिल्म तारे जमीन पर तो आपको याद ही होगी. ये फिल्म में ईशान नाम के बच्चे की कहानी पर बेस्ड थी. फिल्म में ईशान एक बीमारी से जूझ रहा होता है. तभी स्कूल में एंट्री होती है उसके टीचर निकुंभ की. जो कि ईशान की बीमारी को समझता है और जीवन में आगे बढ़ने में उसकी करता है. इस टीचर और स्टूडेंट की जोड़ी को बड़े पर्दे पर खूब पसंद किया गया था. 17 साल के बाद एक बार फिर आमिर खान और दर्शील सफारी की ये जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है.
दर्शील सफारी इंस्टाग्राम पोस्ट
दरअसल 4 मार्च को दर्शील सफारी ने एक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में दो तस्वीरें दखाई दे रही है. पहली तस्वीर फिल्म तारे जमीन पर की है. जिसमें एक सीन के दौरान दोनों एक्टर्स साथ खड़े हुए दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर 17 साल बाद की है. इस तस्वीर में ग्रोन अप दर्शील आमिर खान के साथ पोज करते हुए नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में आमिर खान बुजुर्ग आदमी के गेअप में नजर आ रहे हैं. वहीं दर्शील सफारी पहले से काफी बड़े लग रहे हैं.
इन दोनों ही तसवीरों के साथ दर्शील ने अपनी पोस्ट में लिखा '17 साल बाद एक बार फिर मैं अपने फेवरेट मेंटोर के साथ हूं. काफी इमोशनल हूं . इसी के साथ कैप्शन में एक्टर ने कहा कि 4 दिनों के बाद वो कुछ बड़ा ऐलान करने वाले हैं. एक्टर की ये बाद सुनने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और बढ़ गया है.
बड़े पर्दे पर साथ दिखेगी जोड़ी
आमिर खाान साल 2022 के बाद से अब तक बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं. 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म के फ्लॉप होने के बाद से आमिर खान ने बतौर एक्टर अब तक किसी फिल्म में काम नहीं किया है. लेकिन कुछ साल पहले आमिर खान ने कुछ एक इंटरव्यू में 'सितारे जमीन पर' फिल्म को लेकर एक खुलासा किया था. इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था कि वो जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' में लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही एक्टर ने बताया था कि इस फिल्म को 2024 के अंत में क्रिसमस के आस- पास रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा एक्टर 'लाहौर 1947' फिल्म पर भी काम कर रहे हैं.
Source: IOCL























