Box Office पर सुशांत - श्रद्धा की 'छिछोरे' का दबदबा कायम, पांचवें दिन हुई ताबड़तोड़ कमाई
फिल्म ‘छिछोरे’ का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. इसमें सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के अलावा वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, जैसे कलाकार नज़र आए हैं.

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'छिछोरे' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. वीकेंड पर धमाकेदार कमाई करने के बाद अब फिल्म ने मंगलवार को पांचवें दिन भी ज़ोरदार कमाई की है. फिल्म दर्शकों को खूब भा रही है और लोग वीकेंड के बाद भी थिएटर पहुंच रहे हैं.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पांचवें दिन मंगलवार को अपनी ओपनिंग डे की कमाई से ज्यादा का कारोबार किया है. फिल्म ने जहां पहले दिन 7.32 करोड़ रुपए कमाए थे अब वहीं इसने पांचवें दिन 10.05 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है. इसकी कुल कमाई अब 54.13 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.
#Chhichhore is unstoppable... Biz shoots up on Day 5 [Tue], with the holiday giving it that extra push... Also, Day 5 [Tue] is higher than Day 1 [Fri] and 4 [Mon]... Fri 7.32 cr, Sat 12.25 cr, Sun 16.41 cr, Mon 8.10 cr, Tue 10.05 cr. Total: ₹ 54.13 cr. #India biz. ????????????
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 11, 2019
आपको बता दें कि फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 12.25 करोड़ रुपए, तीसरे दिन रविवार को 16.41 करोड़ रुपए और चौथे दिन 8.10 करोड़ रुपए की ज़ोरदार कमाई की है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म इस हफ्ते के अंत तक 70 करोड़ रुपए के आंकड़े को छू लेगी.
श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और वरुण ग्रोवर स्टारर इस फिल्म में कॉलेज के दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है. इस कहानी में प्यार, गुस्सा, ह्यूमर, दुख और छिछोरापन सब कुछ है. फिल्म ने रिलीज़ होते ही प्रभास और श्रद्धा की फिल्म ‘साहो’ को कड़ी टक्कर देनी शुरू कर दी है.
खास बात ये है कि ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के करियर की दूसरी सबसे कामयाब फिल्म भी बन गई है. पहले वीकेंड की कमाई के मामले में इसने केदरानाथ और शुद्ध देसी रोमांस के कमाई के आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
आपको बता दें कि ‘छिछोरे’ का निर्देशन ‘दंगल’ जैसी फिल्म बना चुके नितेश तिवारी ने किया है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के साथ वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, नवीन पोलीशेट्टी और नलनीश नील जैसे कलाकार हैं. इसे समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. कुछ समीक्षकों ने इसे खराब तो कुछ ने अच्छा बताया है. यहां पढ़ें Critics Review
Chhichhore में सेक्सा का रोल कर रहे Varun Sharma ने ABP न्यूज रिपोर्टर बन फिल्म के स्टारकास्ट का लिया इंटरव्यू, देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















