सुशांत सिंह राजपूत केस: CBI जांच की याचिका SC में खारिज, CJI बोले- पुलिस को अपना काम करने दें
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई से जांच की मांग करने वाली एक जनहित याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि वो इस याचिका पर सुनवाई नहीं करेगा.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी CBI से जांच की मांग करने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि वो इस याचिका पर सुनवाई नहीं करेगा. CBI से जांच की मांग की याचिका को खारिज करते हुए चीफ जस्टिस एस ए बोबडे ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, उसे अपना काम करने दें.
बिहार पुलिस कर रही है मामले की जांच
गौरतलब है कि सुशांत की मौत की जांच मुंबई पुलिस के साथ साथ बिहार पुलिस भी कर रही है. सुशांत की मौत मामले में उनके पिता द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद जांच के लिए मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की टीम ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह के कुक का भी बयान दर्ज किया है. पुलिस ने सुशांत की बहन और उनके दोस्त से भी सवाल-जवाब किए हैं. इसके अलावा टीम ने 10 से ज्यादा लोगों से फोन पर भी बात की है. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है.
पुलिस के मुताबिक रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत का लैपटॉप,मोबाइल और कुछ हार्डडिस्क अपने साथ लेकर चली गई हैं. उसमें सुशांत सिंह से जुड़े कई अहम जानकारी और रिया के खिलाफ कई अहम साक्ष्य हो सकते हैं. इसके बाद मोबाइल और लैपटॉप हासिल करना पटना पुलिस की प्राथमिकता में शामिल हो गया है.
यह भी पढ़ें-
बिहार पुलिस को दिए बयान में बोलीं अंकिता लोखंडे, 'सुशांत ने चैट में कहा था रिया कर रही हैं हैरेस' सुशांत सिंह खुदकुशी मामला पहुंचा बॉम्बे हाईकोर्ट, पत्र लिख की SIT के गठन की मांग
Source: IOCL




























