दिल्ली हिंसा: अभिनेता सुशांत सिंह का ट्वीट वायरल, लिखा- हिसाब लगा लो जो मरा टोपी वाला था या....
सुशांत सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा, "थक गए होगे तुम, सांस ले लो ज़रा. हिसाब लगा लो कि टोपी वाला था, या था तिलक वाला वो जो मरा.अब भी जी नहीं भरा? मुझे मार कर मिटती हो नफ़रत तुम्हारी, तो खुद चलकर आऊंगा तुम तक ये वादा है मेरा.

नई दिल्ली: दिल्ली में हुए सांप्रदायिक हिंसा को लेकर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने दंगों को लेकर हो रही सियासत पर शायरी के अंदाज में अपनी बात रखी. साथ ही दंग में हुई मौतो पर हिंदू-मुस्लिम करने वालों की जमकर आलोचना की है. एक्टर का संदेश सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा हैं.
सुशांत सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा, "थक गए होंगे तुम, सांस ले लो ज़रा. हिसाब लगा लो कि टोपी वाला था, या था तिलक वाला वो जो मरा.अब भी जी नहीं भरा? मुझे मार कर मिटती हो नफ़रत तुम्हारी, तो खुद चलकर आऊंगा तुम तक ये वादा है मेरा. बस इतनी मोहलत देना ऐ दोस्त कि जो घर तोड़े हैं तुमने, उनमें से कुछ तो मैं फिर बना दूं जरा."
थक गए होगे तुम, साँस ले लो ज़रा। हिसाब लगा लो कि टोपी वाला था, या था तिलक वाला वो जो मरा। अब भी जी नहीं भरा? मुझे मार कर मिटती हो नफ़रत तुम्हारी, तो ख़ुद चलकर आऊँगा तुम तक ये वादा है मेरा। बस इतनी मोहलत देना ऐ दोस्त कि जो घर तोड़े हैं तुमने, उनमें से कुछ तो मैं फिर बना दूँ ज़रा।
— सुशांत सिंह sushant singh سوشانت سنگھ (@sushant_says) March 3, 2020
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर 24-25 फरवरी को दिल्ली के उत्तरी-पूर्वी इलाके में जमकर सांप्रदायिक दंगे हुए थे. इस दंगे में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि करीब 200 लोग घायल हैं. इसके अलावा करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. टीवी शो सावधान इंडिया के होस्ट रहे सुशांत सिंह के ट्वीट पर लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
हाँ टूटा हुआ हूँ बेहद टूटा हुआ हूँ, पर हारा नहीं हूँ मैं। तुमने जो लाशें बिछाईं हैं, उनके टुकड़े बटोरना भी मेरी लड़ाई है। हाँ ज़रा रुका हूँ, पर पीठ नहीं दिखा रहा हूँ। यतीमों को सीने से लगा, उनसे तुम्हारी हैवानियत छुपा रहा हूँ।
— सुशांत सिंह sushant singh سوشانت سنگھ (@sushant_says) March 1, 2020
बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर हिंसा करने वालों की जमकर आलोचना की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था, हाँ टूटा हुआ हूं बेहद टूटा हुआ हूं, पर हारा नहीं हूं मैं. तुमने जो लाशें बिछाईं हैं, उनके टुकड़े बटोरना भी मेरी लड़ाई है. हां जरा रुका हूं, पर पीठ नहीं दिखा रहा हूं. यतीमों को सीने से लगा, उनसे तुम्हारी हैवानियत छुपा रहा हूं.
ये भी पढ़ें:
रितेश देशमुख के शेयर किया सांप्रदायिक सौहार्द से जुड़ा वीडियो, लिखा- हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई
बाहुबली फेम अनुष्का शेट्टी इस डारेक्टर के साथ करेंगी शादी, अभिनेता प्रभाष के साथ थीं रिलेशन की खबरें
Source: IOCL





















