वीरप्पन को मारने वाले अफसर का किरदार निभाना चाहते हैं अक्षय

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार पुलिस अधिकारी के. विजय कुमार का किरदार निभाना चाहते हैं, जिन्होंने चंदन तस्कर वीरप्पन को मार गिराया था. अक्षय बुधवार को मुंबई में किताब 'वीरप्पन-चेजिंग द ब्रिगेड' के लॉन्च के मौके पर मौजूद थे. यह पूछे जाने पर कि वह दोनों में से किसका किरदार निभाना चाहेंगे, उन्होंने कहा, "वीरप्पन और विजय कुमार दोनों के किरदार बेहद दिलचस्प हैं, लेकिन मैं विजय कुमार का किरदार निभाना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने ही इस ऑपरेशन की पूरी योजना बनाई थी और साथ ही बेहद शानदार तरीके से इसे अंजाम दिया था." किताब खुद विजय कुमार ने लिखी है, जिसमें वीरप्पन के खात्मे का पूरा विवरण पेश किया गया है. किताब के विमोचन के मौके पर दिग्गज नेताओं और नौकरशाहों समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. अक्षय आखिरी बार 'नाम शबाना' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने रॉ के एक एजेंट की भूमिका निभाई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























