मेरी मां मेरी दुनिया: सनी देओल ने मां प्रकाश कौर की तस्वीर शेयर कर लिखी ये खास बात
सनी देओल की फिल्मों की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ में नज़र आए थे. उनकी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

मुंबई: बीते रोज़ गणतंत्र दिवस के मौके पर अभिनेता सनी देओल ने ट्विटर अकाउंट पर अपनी मां प्रकाश कौर के साथ की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की. तस्वीर के साथ कैप्शन में सनी देओल ने लिखा, “मेरी मां मेरी दुनिया.” आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं. हेमा मालिनी से पहले धर्मेंद साल 1954 में प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे.
प्रकाश कौर लाइमलाइट से हमेशा से दूर रही हैं. धर्मेंद्र और प्रकाश की शादी के बाद उन्हें चार बच्चे हुए थे, जिनमें सनी देओल, बॉबी देओल, विजिता देओल और अजिता देओल शामिल हैं. बाद में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की जिनसे उन्हें दो बेटियां हुईं इशा देओल और अहाना देओल.
My mom my world pic.twitter.com/Iq3rWinZsh
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) January 26, 2019
ऐसे मौके कम ही देखने को मिलते हैं जब सनी देओल सोशल मीडिया पर अपनी मां की झलक फैंस के साथ शेयर करते हों. बीते रोज़ शेयर की गई तस्वीर में सनी देओल अपनी मां को गले से लगाए नज़र आए.
बता दें कि इससे पहले साल 2018 के नए साल के मौके पर सनी देओल ने अपनी मां की तस्वीर शेयर की थी. 31 अगस्त 2017 को शेयर की गई तस्वीर में उनके साथ पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल भी नज़र आए थे.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सनी देओल इन दिनों अपने बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ की शूटिंग में बिज़ी हैं. खबरों की मानें तो वो मड आइलैंड में इस फिल्म की शूटिंग जल्द खत्म करने वाले हैं. सनी देओल की फिल्मों की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ में नज़र आए थे. उनकी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
VIDEO: अक्षय, आमिर से लेकर अनिल कपूर तक, मुकेश भट्ट की बेटी की शादी में शामिल हुए ये बड़े सितारे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















