सनी देओल और बिग बी ने पोस्ट की अपने वैलेंटाइन की खूबसूरत तस्वीर, क्या पहचान पाएंगे आप?
वैलेंटाइन डे के मौके पर सभी सेलिब्रिटीज खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं ऐसे में सनी देओल की वैलेंटाइन तस्वीर को लेकर सभी के मन में सवाल उठ रहे हैं.

नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे के मौके पर सभी सेलिब्रिटीज खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने वैलेंटाइन को विश कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने भी ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की जिससे फैंस इस तस्वीर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. दरअसल, सनी देओल ने प्यार करते हुए कपल की तस्वीर पोस्ट की हैं लेकिन इसमें किसी को भी पहचान पाना काफी मुश्किल है क्योंकि तस्वीर में किसी का भी चेहरा नजर नहीं आ रहा बल्कि ये प्यार करते हुए कपल की पचछाई की तस्वीर है.
प्रिया प्रकाश पर लगा मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप, शिकायत दर्ज
कुछ समय पहले सनी देओल की डिंपल कपाड़िया के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही थी जिसे लेकर माना जा रहा था कि सनी और डिंपल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सनी देओल की अस तस्वीर को देखने के बाद फैंस उनके वैलेंटाइन के बारे में जानना चाहते हैं. इसके साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म में सनी देओल कैमियो में नजर आने वाले हैं.
इसके साथ ही इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया का भी कैमियो होगा. जिससे साफ है कि सनी देओल और डिंपल कपाड़िया करीब 24 साल बाद एक बार फिर से पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. आपको बता दें कि सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड डेब्यू करते दिखाई देने वाले हैं. पर्सनल लाइफ में ऐसी हैं सोशल मीडिया सेंसेशन प्रिया प्रकाश, ये हैं उनके Valentine खैर अब अपनी वैलेंटाइन का खुलासा तो सनी देओल ही कर सकते हैं. सनी देओल के साथ-साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी वैलेंटाइन जया बच्चन के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की है.Happy Valentines Day! pic.twitter.com/7KXBziMBtB
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) February 14, 2018
T 2614 - Memories are made of gentle moments such as this .. pic.twitter.com/kxDvo7h3VR — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 14, 2018
ये बिग की काफी पुरानी तस्वीर है जिसमें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का प्यार साफ झलक रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस उनकी इस तस्वीर को शेयर कर रहे है साथ ही कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफें भी कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























