Sunjay Kapur Last Rites Highlights: करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर का 7 दिन बाद हुआ अंतिम संस्कार, चाहने वालों ने दी अंतिम विदाई
Sunjay Kapur Last Rites Highlights: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का आज दिल्ली में अंतिम संस्कार हो गया है. इससे जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.
LIVE

Background
Sunjay Kapur Last Rites Highlights: करिश्मा कपूर के एक्स पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का 13 जून को इंग्लैंड में पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वे 53 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को शाम 5 बजे नई दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर किया गया. करिश्मा कपूर और उनके दोनों बच्चे राजधानी में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुंबई से यहां पहुंचे थे. साथ ही, करीना और सैफ अली खान भी मौजूद रहे.
22 जून को नई दिल्ली में होगी प्रेयर मीट
संजय कपूर आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. वहीं 22 जून को उनकी प्रेयर मीट आयोजिक की जााएगी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक नोट वायरल हो रहा है. नोट के मुताबिक दिल्ली के ताज पैलेस होटल में शाम 4 से 5 बजे के बीच परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी. उनकी अचानक मौत से उनके परिवार और दोस्तों को बहुत बड़ा सदमा लगा है.
प्रेयर मीट नोट पर दिवंगत संजय कपूर की मां रानी सुरिंदर कपूर, पत्नी प्रिया सचदेव कपूर और बच्चों सफीरा और अजारियास के नाम मेंशन हैं. साथ ही संजय और उनकी एक्स पत्नी करिश्मा के बच्चों समायरा और कियान के नाम भी इस नोट पर लिखे गए हैं. कथित तौर पर, यूके में कानूनी औपचारिकताओं के कारण संजय कपूर के अंतिम संस्कार में देरी हुई थी. क्योंकि संजय के पास अमेरिकी नागरिकता थी.
संजय ने तीन शादियां की थी
बता दें कि संजय कपूर ने तीन बार शादी की थी. 1996 में, उन्होंने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से शादी की और यह चार साल तक चली. इसके बाद उन्होंने 2003 में करिश्मा कपूर से शादी की जिनसे उनके दो बच्चे समायरा और कियान हैं. हालाँकि, 2014 में उनके रिश्ते में खटास आ गई और 2016 में उनका तलाक हो गया. एक साल बाद, उन्होंने प्रिया सचदेव से शादी की और एक बेटे, अजारियास के माता-पिता बने.
वहीं संजय कपूर की मौत की खबर आने के तुरंत बाद, करीना कपूर, सैफ अली खान, अमृता अरोड़ा और परिवार और मलाइका अरोड़ा करिश्मा के घर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें:-संजय कपूर और करिश्मा की बेटी कितने साल की हैं? कहां कर रही हैं पढ़ाई?
Sunjay Kapur Last Rites Live: अंतिम विदाई में चाहने वालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
आज दिल्ली में संजय कपूर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. उनके अंतिम संस्कार में उनकी वाइफ प्रिया सचदेव से लेकर एक्स वाइफ करिश्मा कपूर, कियान, करीना कपूर और सैफ अली खान समेत कई लोग पहुंचे थे.
संजय के चाहने वालों को उन्हें आखिरी बार विदा करना बेहद मुश्किल भरा रहा. बेटे से लेकर करीना कपूर तक, और करिश्मा से लेकर प्रिया सचदेव सभी सदमे और दुख में दिखे. इस सभी की तस्वीरें और वीडियो देखने के लिए आप हमारी स्टोरी यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
Sunjay Kapur Last Rites Live: करिश्मा के बेटे कियान का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
पिता के अंतिम संस्कार के वक्त बेटे कियान का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. उन्हें उनकी मां करिश्मा कपूर और मौसी करीना संभालती नजर आई हैं. पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















