करिश्मा के एक्स-हसबैंड का 7 दिन बाद हुआ अंतिम संस्कार, बहन को संभालती दिखीं करीना, सैफ भी पहुंचे
Sunjay Kapur Last Rites: करिश्मा कपूर के पति संजय कपूर का अंतिम संस्कार दिल्ली में हो चुका है. इसका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें करीना अपनी बहन को संभालती दिखी.

Sunjay Kapur Last Rites Performed In Delhi: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स हसबैंड संजय कपूर (Sunjay Kapur) अब इस दुनिया में नहीं हैं. उन्होंने 53 साल की उम्र में आखिरी सांसे ली.
संजय कपूर का निधन 12 जून को इंग्लैंड में पोलो मैच के दौरान हुआ था. जहां से हाल ही में उनका पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा और निधन के 7 दिन बाद आज उनका अंतिम संस्कार हुआ. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें करिश्मा भावुक होती नजर आई.
दिल्ली में हुआ संजय कपूर का अंतिम संस्कार
संजय कपूर का अंतिम संस्कार दिल्ली में आज यानी 19 जून को कर दिया गया है. इस दौरान संजय की पत्नी प्रिया सचदेव के अलावा एक्स वाइफ करिश्मा कपूर भी अपने दोनों बच्चों के साथ शामिल हुई.
वहीं करीना कपूर और सैफ अली खान भी करिश्मा को संभालने के लिए उनके साथ दिल्ली पहुंचे. वीडियो में करिश्मा अंतिम संस्कार के वक्त काफी इमोशनल होती हुई नजर आईं. ऐसे में करीना ने उन्हें संभाला.
View this post on Instagram
सैफ ने भी अंतिम विदाई
संजय कपूर के अंतिम संस्कार में करिश्मा कपूर की बहन करीना कपूर के पति सैफ अली खान भी उनके साथ पहुंचे थे. एक वीडियो में सैफ भी भीड़ के बीच खड़े हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने व्हाइट कुर्ता पहना है. सैफ के चेहरे पर भी इस दौरान उदासी देखने को मिली. बता दें कि वो सुबह ही करीना कपूर के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.
View this post on Instagram
बच्चों के साथ दिल्ली पहुंचीं करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर अपने एक्स हसबैंड को अंतिम विदाई देने के लिए आज सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. एक्ट्रेस के साथ उनकी बेटी समायरा और बेटा भी नजर आया. एयरपोर्ट पर तीनों एकदम मायूस दिखे. करिश्मा ने ऑफ व्हाइट सूट पहना था. आंखों पर चश्मा लगाकर एक्ट्रेस ने अपना दर्द छुपाया.
View this post on Instagram
संजय कपूर की आखिरी विदाई में इमोशनल दिखे सभी
इंडस्ट्रियलिस्ट संजय कपूर की आखिरी विदाई के दौरान उनके अपने खास भी आए थे और वो भी आए जिनसे उनका कभी रिश्ता था. आप करीना से लेकर सैफ अली खान और करिश्मा कपूर तक की इमोशनल तस्वीरें देख सकते हैं.

प्रिया सचदेव का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
संजय कपूर की बीवी प्रिया सचदेव अपने लाइफ पार्टनर को अंतिम विदाई देते हुए फूट-फूटकर रोती दिखीं. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि भले ही उन्होंने आंखों में काला चश्मा लगाया हो लेकिन उनके चेहरे पर उनका दर्द दिख रहा है.
इस तस्वीर में प्रिया को संभालते हुए उनके आसपास मौजूद लोगों को देखा जा सकता है. प्रिया के चेहरे पर साफ दिख रहा है कि उन्हें संजय के जाने से कितना गहरा धक्का लगा है.

करिश्मा कपूर की आंखों में दिखा दर्द
भले ही करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बीच 2016 से कोई रिश्ता नहीं रहा हो, लेकिन वो अपने एक्स पति के अंतिम संस्कार में पहुंचीं. उनकी इस तस्वीर में आप उनकी आंखों में किसी खास को खोने का दर्द देख सकते हैं.

इस तस्वीर में अंतिम विदाई में मौजूद संजय कपूर के सभी अपनों का दर्द साफ-साफ दिख रहा है.

ये भी पढ़ें -गोवा में पति रॉकी जायसवाल संग हनीमून एंजॉय कर रही हैं हिना खान, बीच से शेयर की क्यूट तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















