कंधे पर धनुष लटकाए निडर योद्धा बनकर निकली आकांक्षा शर्मा, Kesari Veer से फर्स्ट लुक जारी
Kesari Veer: बॉलीवुड फिल्म 'केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' में एक्ट्रेस आकांक्षा शर्मा बॉलीवुड में कदम रख रही हैं, फिल्म मे आकांक्षा एक निडर योद्धा का रोल करती नजर आएंगी.

Kesari Veer: बादशाह के गाने 'जुगनू' में नजर आईं आकांक्षा शर्मा बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं. जल्द ही वह सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली स्टारर 'केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' में नजर आएंगी. उन्हें इस फिल्म में निडर योद्धा राजल का रोल मिला है.
मेकर्स ने फिल्म से उनका पहला लुक जारी कर दिया है. यह फिल्म 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
पोस्टर ने खींचा सबका ध्यान
पोस्टर में आकांक्षा का लुक बेहद शानदार है. उनके चेहरे पर जुनून और आत्म-विश्वास साफ झलक रहा है. आँखों में ऐसा तेज और साहस है, जो सबका ध्यान खींच रहा है. लुक की बात करें तो उन्होंने ट्रेडिशनल आउटफिट पहना हुआ है और बालों की चोटी बनाई हुई है. उनके कंधों पर धनुष भी दिखाई दे रहा है.
View this post on Instagram
कैप्शन में लिखा राजल, जंगल की शेरनी
फिल्म से एक्ट्रेस का पहला लुक जारी करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "राजल, जंगल की शेरनी और बेहतरीन योद्धा." इसके आगे उन्होंने हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए हर-हर महादेव लिखा. साथ ही बताया कि फिल्म 16 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सुनील शेट्टी का दमदार लुक
आकांक्षा से पहले मेकर्स ने सुनील शेट्टी का भी फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था. फिल्म में एक्टर योद्धा वेगड़ा जी का किरदार निभाते दिखाई देंगे. पोस्टर में सुनील शेट्टी हाथ में कुल्हाड़ी लेकर दहाड़ते नजर आए. उनका निडर योद्धा अवतार प्रशंसकों को काफी पसंद आया. पोस्टर के बैकग्राउंड में गुजरात का प्रतिष्ठित सोमनाथ मंदिर भी नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय भी अहम रोल में
फिल्म में सूरज पंचोली भी मजबूत किरदार में नजर आएंगे. वह एक गुमनाम योद्धा वीर हमीरजी गोहिल की भूमिका में दिखेंगे. वहीं विवेक ओबेरॉय खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते दिखेंगे एक्टर
'केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. यह उन गुमनाम योद्धाओं की कहानी दर्शकों के सामने लाएगी, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर को घुसपैठियों से बचाने के लिए लड़ाई लड़ी और सर्वोच्च बलिदान दिया. 'केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' का डायरेक्शन प्रिंस धीमान ने और निर्माण चौहान स्टूडियो के तहत कनु चौहान ने किया है.
ये भी पढ़े :- अस्पताल में एडमिट हैं जीनत अमान, रिकवरी रूम से तस्वीरें शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















