सुहाना खान Vs अनन्या पांडे: हाई स्लिट गाउन में एक्ट्रेसेस ने ढाया कहर, कौन लगा ज्यादा ग्लैमरस?
सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की बुधवार रात को स्क्रीनिंग हुई. इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स नजर आए. एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा.

अनन्या पांडे और सुहाना खान बेस्ट फ्रेंड हैं. दोनों बचपन से दोस्त हैं. अब दोनों ही बॉलीवुड में छाई हुई हैं. अनन्या पांडे अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं. उनकी फिल्मों को बहुत पसंद किया जाता है. वहीं सुहाना खान ने भी 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. अब सुहाना और अनन्या को आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्क्रीनिंग में देखा गया. दोनों ही एक्ट्रेस ने फैशन का जलवा बिखेरा. उनका स्टाइलिश अंदाज वायरल है.
अनन्या पांडे शाइनी लुक वायरल
अनन्या पांडे को व्हाइट कलर के हाई स्लिट गाउन में देखा गया. उन्होंने हाई ट्रांसपेरेंट हील्स से लुक कंप्लीट किया. इस लुक के साथ उन्होंने रिंग्स और ईयररिंग पहने. साइड पार्टेड हेयरस्टाइल, शाइनिंग आईमेकअप और ग्लोई मेकअप बेस अनन्या के लुक को निखार रहा है.

View this post on Instagram
सुहाना खान ने बिखेरा फैशन का जलवा
सुहाना खान को येलो कलर के हाई स्लिट गाउन में देखा गया. उन्होंने गाउन के साथ मैचिंग हील्स पहने हुए थे. साथ ही मिनिमल जूलरी वियर की. उन्होंने गोल्डन ब्रेसलेट पहना और मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल बनाई. सुहाना ने इस लुक के साथ शाइनी मेकअप लिया. शाहरुख की बेटी इस पूरे लुक में कहर ढा रही थीं.
कब रिलीज होगी द बैड्स ऑफ बॉलीवुड?
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की बात करें तो ये 7 एपिसोड की सीरीज है. इस सीरीज से आर्यन खान डायरेक्शन से डेब्यू कर रहे हैं. सीरीज 18 सितंबर को रिलीज हो रही है. इस सीरीज में बॉबी देओल, मोना सिंह, गौतमी कपूर, लक्ष्य लालवानी, सहर बंबा जैसे एक्टर्स नजर आएंगे. सीरीज में तमन्ना भाटिया आइटम नंबर भी करने वाली हैं. उनके आइटम नंबर की झलक भी देखने को मिली है. वहीं दिलजीत दोसांझ भी सीरीज के लिए गाना गा रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















