'हनुमान चालीसा पढ़ो, कोड नेम बताओ...', इंडियन शो में पहुंचा पाकिस्तानी तो सुननी पड़ी बातें, फैंस बोले- बनिए ने बदला ले लिया
Gaurav Gupta Roasted Pakistani Fan: स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव गुप्ता विदेशों में भी शोज करते रहते हैं. उनके एक शो का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो पाकिस्तानी फैन को रोस्ट करते नजर आ रहे हैं.

Gaurav Gupta Roasted Pakistani Fan: ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन चल रही है. पाकिस्तानी सेलेब्स को इंडिया में काम करने से भी मना कर दिया गया है. इन्हीं सब चीजों के बीच स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक पाकिस्तानी फैन को रोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वो उनसे हनुमान चालीसा पढ़ने तक के लिए कह रहे हैं.
गौरव गुप्ता का वायरल हो रहा ये वीडियो यूएस-कनाडा टूर का है. उन्होंने खुद ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही गौरव को पता चलता है कि उनकी ऑडियन्स में कोई पाकिस्तान से है. उसके बाद से वो उन्हें रोस्ट करने लगते हैं.
पाकिस्तानी फैन को किया रोस्ट
वीडियो में गौरव ने कहा- 'पाकिस्तानी भी आए हैं. कहां हैं पाकिस्तानी. जैसे ही ऑडियन्स को पता चलता है तो ऑडियन्स से सिंदूर-सिंदूर लोग चिल्लाने लगते हैं. वो कहते हैं भाई आपमें बहुत दम है जो आप यहां आए.' इसके जवाब में फैन कहता है- 'मुझे लगा था आर्टिस्ट बैन है, कोई बात नहीं ऑडियन्स तो अलॉउड हैं.' उसके बाद गौरव कहते हैं- चलो फिर तुम हनुमान चालीसा पढ़ों अब. पढ़ो, पढ़ो, पढ़ो... कह रहा है भाईया मैं सीख के आया हूं. ठीक है भाई.
View this post on Instagram
गौरव आगे कहते हैं- भाई आपका नाम क्या है. जैसे ही वो नाम बताते हैं तो गौरव कहते हैं कोड नेम.
कश्मीर को लेकर कही ये बात
गौरव फैन से पूछते हैं कि तुम्हे समझ आता है मेरा शो. उसके बाद वो कहते हैं सब समझ आता है. गौरव कहते हैं- 'तो तुम्हे समझ नहीं आता, नहीं मिलेगा तुम्हे. इतने सालों से कह रहे हैं नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा, फिर भी आ जाते हो तुम.'
इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-बदला बनिया ने ही लिया है. दूसरे ने लिखा- भाई क्या मजे लिए हैं.
ये भी पढ़ें: एक साल फिल्मों से क्यों दूर रहे पंकज त्रिपाठी, क्यों एक भी फिल्म नहीं की साइन? एक्टर ने बताई चौंकाने वाली वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















