Srikanth Box Office Collection Day 14: 'श्रीकांत' की धुआंधार कमाई पर लग सकता है कल से ब्रेक, जानें क्या है वजह
Srikanth Box Office Collection Day 14: श्रीकांत दो हफ्ते बाद भी हर दिन करोड़ों का कलेक्शन कर रही है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन अब 31.06 करोड़ रुपए हो गया है.

Srikanth Box Office Collection Day 14: राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही. फिल्म 10 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और तब से ही हर रोज बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है. दो हफ्ते बाद भी फिल्म हर दिन करोड़ों का कलेक्शन कर रही है. लेकिन कल से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी जा सकती है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 13वें दिन भी 'श्रीकांत' का कलेक्शन 1.2 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. वहीं अब 14 वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 1.01 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन अब 31.06 करोड़ रुपए हो गया है.
View this post on Instagram
कल से कम हो सकता है कलेक्शन!
'श्रीकांत' का बजट 40 से 50 करोड़ रुपए के बीच बताया जा रहा है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार इस ओर इशारा कर रही है कि फिल्म अपना बजट निकाल लेगी. लेकिन कल से 'श्रीकांत' का कलेक्शन घट भी सकता है. ऐसा इसीलिए क्योंकि कल मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. ये मनोज की 100वीं फिल्म है और ऐसे में फैंस के बीच उन्हें लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है जिसका असर 'श्रीकांत' के कलेक्शन पर भी पड़ सकता है.
फिल्म की स्टारकास्ट
'श्रीकांत' एक बायोपिक है जिसमें राजकुमार राव लीड रोल में हैं. फिल्म विजुअली इंपेयरड बिजनेसमैन 'श्रीकांत' बुल्ला की कहानी है. फिल्म में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका हैं जिन्होंने उनकी मां का किरदार निभाया है. वहीं अलाया फर्नीचरवाला के साथ एक्टर की केमिस्ट्री भी दिखाई गई है.
राजकुमार राव अब फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएंगे. उनकी ये फिल्म 31 मई, 2024 को पर्दे पर दिखाई देगी.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Discharged: करीब 30 घंटे बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए शाहरुख खान, मीडिया से बचते हुए एयरपोर्ट रवाना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























