‘तुम्हारी मां होना बेस्ट गिफ्ट’, 2 साल का हुआ सोनम कपूर का बेटा वायु...एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर लुटाया प्यार
Sonam Kapoor Son Vayu Ahuja Birthday:एक्ट्रेस सोनम कपूर का बेटा वायु आहूजा 20 अगस्त को दो साल का हो गया है. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने लाडले का एक खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.

Vayu Ahuja Birthday: बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर आज यानि 20 अगस्त को अपने बेटे वायु का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. वहीं वायु को बर्थडे विश करते हुए सोनम ने उनका एक बेहद क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसके साथ एक्ट्रेस ने बेटे के लिए एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा.
सोनम ने वीडियो शेयर कर बेटे पर लुटाया प्यार
सोनम कपूर ने बेटे वायु आहूजा का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वायु स्लो-मोशन में दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वायु का कूल लुक दिखा. उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ बैज पेंट पहने हुए है. हालांकि वीडियो में वायु का फेस नजर नहीं रहा. लेकिन भागते हुए वो बहुत क्यूट लग रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनम ने अपने लाडले के लिए एक खास नोट भी लिखा है.
View this post on Instagram
बेटे के लिए कैप्शन में लिखी ये खास बात
सोनम ने कैप्शन में लिखा कि, "मेरा बच्चा आज दो साल का हो गया!!! हमारे प्यारे, प्यारे वायु को दूसरे जन्मदिन की शुभकामनाएं. तुम्हारी मां बनना मेरे लिए अब तक का सबसे बड़ा गिफ्ट है. तुमने हमारे जीवन को बहुत खुशी, हंसी और आश्चर्य से भर दिया है. तुम्हारी असीम जिज्ञासा, तुम्हारी हंसी एक रोमांच है. तुम हमारी दुनिया में बहुत रोशनी और खुशी लेकर आए हो, हर पल को और खूबसूरत और हर रिश्ते को और मजबूत बनाया है.
View this post on Instagram
तुमने सबको अनफ़िल्टर्ड खुशी दी है – सोनम कपूर
सोनम ने आगे लिखा कि, आपने अपने नानी और नाना, दादी और बाबा, काका मासा, मासी और चाचू जैसे सभी लोगों को अनफ़िल्टर्ड खुशी दी है. आपकी चंचल ऊर्जा हमारे परिवार को पूरा करती है, और हम आपको अपनी लाइफ में पाकर बहुत धन्य हैं..." बता दें कि सोनम ने साल 2018 में आनंज आहूजा से शादी की थी. वहीं दोनों साल 2022 में वायु के पेरेंट्स बने.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘ब्लाइंड’ में देखा गया था. जिसमें वो एक अंधी लड़की के किरदार में नजर आई थी.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























