शाहीन बाग में फायरिंग की सोनम कपूर ने की आलोचना, ट्रोल्स के हमले पर किया पलटवार
ट्वीटर पर बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर और ट्रोल आर्मी के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है. दिल्ली में शाहीन बाग धरनास्थल के पास एक सिरफिरे पर सोनम कपूर ने ट्वीट क्या किया अदाकारा ट्रोल होने लगीं. फिर उसके बाद उन्होंने भी पलटकर करारा वार किया.

दिल्ली: शाहीन बाग में धरनास्थल के पास फायरिंग की घटना पर बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर का ट्वीट निशाने पर आ गया है. ट्रोल आर्मी उन्हें अलग-अलग तरीके से निशाने पर लेने लगी तब पलटकर सोनम कपूर ने भी करारा जवाब दिया.
पहले सोनम कपूर ने क्या कहा था ?
शाहीन बाग में फायरिंग की घटना को लोगों ने जहां आतंकवाद बताया वहीं सोशल मीडिया भी इससे अछूता नहीं रहा. बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर ने धरनास्थल के पास हिंसा को को अकल्पनीय बताया. उन्होंने हैरानी जताई कि क्या इस तरह की घटना भारत में भी घट सकती है.? उन्होंने नफरत और बांटनेवाली राजनीति को रोकने की गुहार लगाई. उन्होंने हिंसा को कर्म और धर्म से अलग बताया. इसके बाद ट्वीटर पर उन्हें अलग-अलग तरीके से सलाह दी जाने लगी. किसी ने लिखा, "तब हमारा देश छोड़ कर चली जाओ, मैडम."
Then leave our country madam
— SUSHIL KUMAR (@sushilbana) February 1, 2020
किसी ने उन्हें धर्म और कर्म पर ज्ञान बघारने को मना किया.
U don't teach us what's our religion and how to treat @sonamakapoor
— Satyakam mohanty (@itsmesatyakam) February 1, 2020
एक ट्वीटर ने उन्हें सीएए समर्थन के दौरान झारखंड में मारे गये नीरज प्रजापति की हत्या की याद दिलाई. तो वहीं दूसरे ट्वीटर ने उन्हें 40 साल पहले कश्मीर में घटी घटना की यादों में जाने की नसीहत दिला दी.
@sonamakapoor , i think, you are not at all understanding the things or not willing to understand. Please go back 40 Years down the memory lane in kashmir, then some more years back to 1946/47/48, do all the research related to Hindu. I bet, you will come to know. StandUp 4 India
— SACHIN SRIVASTAVA (@SACHINS59805979) February 1, 2020
पलटकर सोनम कपूर ने ट्रोल आर्मी को जवाब दिया. उन्होंने लिखा, "मैं आपसे ज्यादा समझदार हूं क्योंकि मेरे अंदर नकारात्मक्ता और नफरत नहीं है बल्कि प्यार और उम्मीद है. इससे मेरा दिमाग मजबूत और दृष्टिकोण साफ रहता है. आपको अपनी जिंदगी में शांति की जरूरत है."
I understand more than you do because I’m not blinded by hate but guided by hope and love. It makes my vision clearer and my mind stronger. I hope you find peace in your sad tragic life. Om shanti!
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 1, 2020
ऋषि कपूर ने दी अपने स्वास्थ्य की जानकारी, बताया संक्रमण का चल रहा है इलाज
अदनान सामी को पद्मश्री पर भड़कीं स्वरा भास्कर, कहा- हमें गालियां और चप्पल, उन्हें अवॉर्ड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























