एक्सप्लोरर
#MeToo पर बोलीं सोनम कपूर, आरोपी का ज्यादा साथ देता है समाज
#MeToo पर सोनम कपूर ने एक लेख लिखा है जिसमें उन्होंने अपने कुछ अनुभव साझा किए हैं. इसमें सोनम कहती दिख रही हैं कि समाज पीड़ित से ज्यादा आरोपी के साथ खड़ा नजर आता है.

सोनम कपूर हमेशा से महिला सशक्तिकरण को पर अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं. देश और दुनिया में इन दिनों चल रही मीटू की लहर के बीच अब सोनम ने भी अपनी राय शेयर की है. उन्होंने Thrive Global के लिए एक लेख लिखा है जिसमें उन्होंने अपने कुछ अनुभव साझा किए हैं. अपना एक अनुभव साझा करते हुए सोनम ने लिखा, ''शोषण के आरोप पर हाल ही में मैंने एक महिला का रिएक्शन सुना. महिला कह रही थी कि वो तो बहुत हैंडसम लड़का है उसको क्यों करना पड़ेगा? इस प्रकार के रिएक्शन हमारे समाज की सोच को दर्शाते हैं. हम सर्वाइवर से ज्यादा आरोप पर विश्वास जताते हैं. मैं मानती हूं कि जब तक कि आरोप सिद्ध नहीं होते तब तक कोई भी दोषी नहीं होता. लेकिन इस प्रकार किसी के स्टेटस से उसके कैरेक्टर का सर्टीफीकेट नहीं जिया जा सकता.'' #MeToo: अध्ययन सुमन ने सुनाई अपनी आपबीती, कंगना रनौत बोलीं- उम्मीद है उन्हें न्याय मिलेगा सोनम ने आगे लिखा, ''अक्सर लोग सर्वाइवर को ही दोषी ठहराते हैं. पावरफुल मैन अपनी लीगल टीम के जरिए इस सब से बाहर निकल जाते हैं, तो वहीं कुछ लोग अपने फायदे के लिए झूठे आरोप भी लगाते हैं. हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि जब कोई किसी पर आरोप लगाता है तो वो महिला कई रिस्क उठाती है.'' सोनम के बयान पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- वो होती कौन हैं मुझ पर यकीन न करने वाली
आपको बता दें इससे पहले सोनम मीटू पर बयान देकर विवाद में फंस गई थी. एक कार्यक्रम में बात करते हुए सोनम ने कंगना रनौत का जिक्र करते हुए कहा था कि वो बेबाक हैं लेकिन कई बार उन पर यकीन करना मुश्किल होता है. जानकारी के लिए बता दें कि जिस दौरान सोनम का ये बयान आया था उसी दौरान कंगना ने निर्देशक विकास बहल संग अपने बुरे अनुभव साझा किए थे. इसके बाद इन दोनों एक्ट्रेसेस के बीच कैट फाइट शुरू हो गई थी.@sonamakapoor on Bollywood's #MeToo movement at #WeTheWomen #Bengaluru pic.twitter.com/8Oohi3vyNi
— barkha dutt (@BDUTT) October 7, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















