'बहुत पतली है, स्ट्रेट बाल हैं', 90 के दशक में सोनाली बेंद्रे ने झेली थी बॉडी शेमिंग, एक्ट्रेस बोलीं- 'हिंदी फिल्मों को नहीं था ये पसंद'
Sonali Bendre: सोनाली बेंद्रे ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने 90 के दशक में बहुत पतली होने की वजह से बॉडी शेमिंग झेली थी. एक्ट्रेस ने बोला इंडस्ट्री को उनके स्ट्रेट बाल भी पसंद नहीं थे.

Sonali Bendre On Body Shaming: चकाचौंध और ग्लैमर से भरी दुनिया में, सितारों को अक्सर ब्यूटी स्टैंडर्ड का सामना करना पड़ता है. सोनाली बेंद्रे भी 90 के दशक में इसे झेल चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बेशक ‘हम साथ साथ हैं’ सहित कई फिल्मों में अपनी खूबसूरती से फैंस को दीवाना बना दिया था लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके शुरुआती दौर में उन्हें बहुत ज्यादा पतले होने और स्ट्रेट बाल होने की वजह से काफी कुछ झेलना पड़ा था.
सोनाली बेंद्रे ने 90 के दशक में झेली बॉडी शेमिंग
बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरल्यू में सोनाली ने 90 के दशक में उनके काम के लिए मिले प्यार के लिए आभार जताया. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें '90 के दशक की आईटी गर्ल' कहना ठीक है, तो सोनाली ने जवाब दिया, "ठीक है, 90 के दशक में मुझे वास्तव में आईटी गर्ल नहीं माना जाता था, लेकिन कई अन्य लोगों को माना जाता था. मैं तब भी एक बहुत ही अलग शख्सियत थी. मुझे याद है कि जब मैं आई थी, तो खूबसूरत, बाउंसी कर्ल वाली लड़कियां थीं, मैं एक सीधे बालों वाली, दुबली-पतली लड़की थी. हिंदी फिल्मों को यह पसंद नहीं था.
हेयरस्टाइल बदलने की कोशिश की थी
सोनाली ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने अपना हेयरस्टाइल बदलने की कोशिश की थी. लेकिन उनके बाल हमेशा अपने नेतुरल रूप में लौट आते थे. उन्होंने कहा, "वे थोड़ी ज्यादा सुडौल लड़की चाहते थे. मेरे बाल वास्तव में इतने स्ट्रेट हैं कि उन्हें कर्ल करना बहुत मुश्किल था, और मेरे पास जितने बाल थे, उन्हें खुला और सीधा छोड़ना आसान था."
View this post on Instagram
सोनाली बेंद्रे ने 19 साल की उम्र में किया था बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि सोनाली बेंद्रे ने 1994 में 19 साल की उम्र में गोविंदा के साथ फिल्म आग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 1996 में उन्हें शाहरुख खान के साथ इंग्लिश बाबू देसी मेम से पॉपुलैरिटी मिली थी. ये फिल्म विदेशों में सफल रही थी. इसके बाद उन्होंने अजय देवगन के साथ दिलजले में काम किया, जो उस साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. सोनाली ने फिर हम साथ साथ हैं, हमारा दिल आपके पास है, सरफ़रोश सहित कई हिट फ़िल्मों में काम किया है.
उन्होंने चिरंजीवी के साथ इंद्र, खड्गम और मनमधुडु जैसी फ़िल्मों के साथ तेलुगु सिनेमा में भी सफलता हासिल की. सोनाली ने 2022 में द ब्रोकन न्यूज़ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस की ताफी तारीफ हुई थी. हाल ही में वे रेमो डिसूजा की फ़िल्म बी हैप्पी में एक स्पेशल कैमियो में नजर आई थी. एक्ट्रेस ने अभी तक अपने अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है.
Source: IOCL





















