'कबीर सिंह' के निर्देशक ने की हैदराबाद गैंगरेप पर टिप्पणी, सिंगर सोना मोहपात्रा ने दिया ये जवाब
हैदराबाद में डॉक्टर महिला के साथ हुए कथित गैंगरेप और हत्या मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. संदीप रेड्डी ने इस मामले को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है.

फिल्म 'कबीर सिंह' के निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा ने हाल ही में हैदराबाद में डॉक्टर महिला के साथ हुए कथित गैंगरेप और हत्या मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. संदीप रेड्डी ने इस मामले को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है. लेकिन फिल्म इंड्स्ट्री के कुछ लोगों को उनका ये ट्वीट पसंद नहीं आया.
संदीप ने इस कथित गैगंरेप और हत्या मामले पर टिप्पणी करते हुए आरोपियों के लिए सख्त सजा की मांग की थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''डर ही अब इस समाज को बदल सकता है. डर के माध्यम से ही ये सब रोका जा सकता है. सजा का एक क्रूर उदाहरण स्थापित करना होगा.अब देश की हर एक लड़की को एक सुरक्षा की गारंटी देनी होगी. मैं वारंग पुलिस से रिक्वेस्ट करता हूं कि अब एक्शन में आएं.''
FEAR is the only factor which can change things radically in a society and FEAR should be the new rule. Brutal sentence will set an example. Now every girl in the country needs a firm guarantee.I request @warangalpolice to come into action.#RIPPriyankaReddy
— Sandeep Reddy Vanga (@imvangasandeep) November 30, 2019
संदीप वंगा के इस ट्वीट पर सिंगर सोना मोहपात्रा ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने संदीप के इस ट्वीट के जवाब में लिखा,''आप अगर अपना काम बेहतर तरीके से करेंगे तो इसमें मदद होगी. सेक्सीस्ट बर्ताव को ग्लोरीफाई करना, महिलाओं के प्रति हिंसा दिखाना और महिलाओं के प्रति हिंसा दिखाना बंद करो.'कबीर सिंह' और 'अर्जुन रेड्डी' फिल्मों में आप कर्मिशियल सक्सेस के लिए ऐसे चीजें दिखाते हैं. हो सके तो आप अपने काम में कुछ अच्छी चीजें दिखाएं.''

सोना ही नहीं निर्देशक विक्रमादित्या मोटवानी ने भी संदीप के इस ट्वीट पर रिएक्ट किया है. उन्होंने संदीप से सीधा सवाल किया है ''क्या डर से आप उन्हें महिला को थप्पड़ मारने से रोक पाएंगे.''
आपको यहां बता दें कि संदीप रेड्डी ने फिल्म 'कबीर सिंह' और 'अर्जुन रेड्डी' का निर्देशन किया है. इन फिल्मों में लीड एक्टर को बेहद अग्रेसिव और महिलाओं से बदजमीजी करते हुए दिखाया गया है. इसी को लेकर इसके निर्देशक संदीप और एक्टर विजय देवरकोंडा अक्सर लोगों के निशाने पर आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें: 'लाल सिंह चड्डा' की शूटिंग से ब्रेक लेकर अमृतसर गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे आमिर खान, PHOTOS In Pics: अखबार थामे एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं करीना कपूर खान, ट्रेडिशनल लुक में सामने आई खूबसूरत तस्वीरें In Pics: पत्नी मीरा के साथ स्पॉट हुए शाहिद कपूर, मीरा कपूर ने फ्लॉन्ट किया ट्रेडिशनल लुक टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























