4 साल बाद पर्दे पर दिखेंगी ऐश्वर्या की हमशक्ल स्नेहा उल्लाल, देखें कमबैक फिल्म का फर्स्ट लुक

नई दिल्ली: फिल्म 'लकी' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली स्नेहा उल्लाल एक बार फिर अपनी एक्टिंग पारी की शुरूआत करने जा रही हैं. करीब 4 साल तक फिल्मों से दूर रहने के बाद स्नेहा टॉलीवुड की फिल्म 'आयुष्मान भव' से वापसी कर रही हैं. अपने फेसबुक पेज पर स्नेहा ने फिल्म का लुक भी शेयर किया है.

स्नेहा ने 18 दिसंबर को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है और इसी मौके पर उन्होंने फैंस के लिए अपना ये लुक शेयर किया है.

बता दें कि साल 2005 में जब सलमान की फिल्म 'लकी' आई तो स्नेहा उलाल के खूब चर्चे हुए. हालांकि इस फिल्म से अभिनेत्री को कुछ खास फायदा तो नहीं हुआ लेकिन अपनी शक्ल-ओ-सूरत को लेकर स्नेहा ने खूब सुर्खियां बटोरी. ऐश्वर्या राय की हमशक्ल होने की वजह से स्नेहा आज भी चर्चा में रहती हैं. साल 2014 में आई तमिल फिल्म में अभिनेत्री दिखाई दी थीं. उसके बाद से अभिनेत्री लाइम-लाइट से गायब हो चुकी थीं.

कुछ समय पहले एक अखबार को दिए इंटरव्यू में स्नेहा उल्लाल ने कहा था, ''मैं एक बात साफ कर देना चाहती हूं कि यह 'वापसी' नहीं है. वापसी तब होता जब आप किसी चीज को जानबूझकर छोड़ देते हैं और दोबारा वापस आने की कोशिश करते हैं. लेकिन मैंने कभी भी इंडस्ट्री को नहीं छोड़ा. मैं अपने हेल्थ प्रॉबल्म की वजह से फिल्मों से दूर थी. मेरे कई फैंस मुझ पूछ रहे थे कि मैं कहां हूं. मैं चार सालों तक कहां गायब थी. मैं फिल्में क्यों नहीं कर रही थी. ठीक है अब मैं यहां हूं.''
इस फिल्म के अलावा जल्द ही स्नेहा टी-सीरिज के एलबम में भी नज़र आने वाली है. इस एलबम का टीजर अपने बर्थडे के मौके पर स्नेहा ने शेयर किया. यहां देखें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















