Sky Force Box Office Collection Day 11: 'स्काई फोर्स' की कमाई में आज भारी गिरावट, फिर भी निकाला बजट का 97%, जानें टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sky Force Box Office Collection Day 11: स्काई फोर्स आज अपने दूसरे मंडे टेस्ट में फेल होती है या पास, ये जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट. साथ ही जानें अक्षय कुमार की फिल्म का बॉक् ऑफिस कलेक्शन

Sky Force Box Office Collection Day 11: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1965 युद्ध के दौरान की घटनाओं पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स के साथ अक्षय कुमार का चार्म बड़ी स्क्रीन पर फिर से लौट आया है. फिल्म ने गणतंत्र के मौके पर रिलीज के साथ ही ऑडियंस को लुभाना शुरू कर दिया था.
फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 99.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके दिखा दिया था कि फिल्म लंबे समय तक थिएटर्स पर रुकने वाली है. हालांकि, 31 जनवरी को रिलीज हुई शाहिद कपूर की देवा के बाद फिल्म के कलेक्शन पर थोड़ा असर पड़ा, लेकिन दूसरा वीकेंड आते-आते फिल्म ने फिर से स्पीड पकड़ ली.
अब आज फिल्म का सिनेमाहॉल में 11वें दिन शुरू हो चुका है और फिल्म की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार की फिल्म ने पहले हफ्ते 99.7 करोड़ कमाए. मैडॉक फिल्म्स के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 8वें दिन 4.6 करोड़, 9वें दिन 7.4 करोड़ और दसवें दिन 7.8 करोड़ कमाकर 10 दिनों में टोटल 119.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया.
सैक्निल्क के मुताबिक, स्काई फोर्स ने 11वें दिन 1.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 10:40 बजे तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 120.85 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.
View this post on Instagram
स्काई फोर्स का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
प्रोडक्शन हाउस की ओर से शेयर किए गए डेटा के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 153 करोड़ रुपये 10 दिनों में बटोर लिए हैं. फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपये है. जाहिर है फिल्म ने बजट का करीब 97 प्रतिशत निकाल लिया है.
स्काई फोर्स की स्टारकास्ट और डायरेक्शन
स्काई फोर्स को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने मिलकर डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया भी अहम रोल में हैं. सारा अली खान भी फिल्म में अहम भूमिका निभाती दिखी हैं.
और पढ़ें: फैन से पहले श्रेया घोषाल, करिश्मा कपूर को भी किस कर चुके हैं उदित नारायण, पुराने वीडियो हुए वायरल
Source: IOCL






















