स्काई फोर्स एक्टर Veer Pahariya के भाई को डेट कर रहीं जाह्नवी कपूर, एक्टर ने बताया कैसा है बॉन्ड
Veer Pahariya Bond with Janhvi Kapoor: वीर पहाड़िया को फिल्म स्काई फोर्स में देखा जा रहा है. फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया है. वीर की एक्टिंग की तारीफ हो रही है.

Veer Pahariya Bond with Janhvi Kapoor: एक्टर वीर पहाड़िया और अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स चर्चा में हैं. फिल्म रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर रही है. वीर पहाड़िया जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म प्रमोशन के दौरान वीर पहाड़िया ने जाह्नवी कपूर संग बॉन्ड को लेकर बात की.
बता दें कि जाह्नवी कपूर वीर पहाड़िया के भाई शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. कई मौकों पर जाह्नवी शिखर के बारे में बात कर चुकी हैं. जाह्नवी को शिखर के साथ तिरुपति मंदिर जाते हुए भी देखा गया.
जाह्नवी संग कैसा है बॉन्ड?
न्यूज 18 से बातचीत में वीर ने जाह्नवी की तारीफ करते हुए कहा, 'जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर मेरी पहली एक्टर फ्रेंड हैं इंडस्ट्री में.' वीर ने कहा कि वो और जाह्नवी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. खुशी कपूर संग कॉम्पिटिशन को लेकर वीर ने कहा कि वो नई जेनरेशन को कॉम्पिटिशन के तौर पर नहीं देखते हैं. उनके लिए ये लर्निंग और कोलैबोरेशन के तौर पर देखते हैं.
View this post on Instagram
स्काई फोर्स की सक्सेस के बारे में वीर ने कहा, 'मैंने कई दिनों से कुछ खाया नहीं है. मैं सोया नहीं हूं. पता नहीं आपको मेरे चेहरे से दिख रहा है या नहीं. लेकिन मैं बहुत खुश हूं. मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था. मैंने स्काई फोर्स को अपनी जिंदगी और आत्मा दे दी. ये 3 साल से ज्यादा की जर्नी रही है.'
स्काई फोर्स की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं. फिल्म से वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया है. एक्ट्रेस सारा अली खान वीर के अपोजिट रोल में हैं. वीर और सारा एक्स कपल हैं.
Source: IOCL






















