28 साल का गबरू जवान हो गया आमिर खान का ये नन्हा कोस्टार, ‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग में लुक से चुराई लाइमलाइट
Darsheel Safary Pics:आप सभी ने आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' तो जरूर देखी होगी. तो क्या आपको फिल्म में नजर आने वाला नन्हा ईशान याद है. आज वो 28 साल के हो चुके हैं और बेहद हैंडसम दिखते हैं.

Sitaare Zameen Par Screening Pics: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा स्टारर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ आज यानि 20 जून को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. वहीं रिलीज से पहले बीती रात इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान समेत कई बड़े स्टार्स शामिल हुए. लेकिन सारी लाइमलाइट आमिर के ‘ईशान’ ने चुरा ली. जो काफी डैशिंग लुक में दिखे.
‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे दर्शील
‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग में आमिर खान अपने बेटे आजाद और गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पहुंचे थे. जिन्होंने पैप्स को एकसाथ कई पोज दिए. इनके अलावा शाहरुख खान और सलमान खान ने भी स्क्रीनिंग में शिरकत की. इस इवेंट की तस्वीरें खासी वायरल हो रही हैं. लेकिन इन स्टार्स के बीच फैंस का सारा ध्यान खींचा ‘तारे जमीन पर’ में नजर आने वाले नन्हे ईशान ने. जो अब काफी बड़े हो चुके हैं.
View this post on Instagram
28 साल के हो चुके हैं आमिर के कोस्टार दर्शील
साल 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ के ईशान यानि एक्टर दर्शील सफारी अब 28 साल के हो चुके हैं. वो भी आमिर की फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. दर्शील ऑफ व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लैक पेंट पहने हुए नजर आए. घुंघराले बाले उनके लुक को और भी डैशिंग बना रहे थे. उनकी स्माइल आज भी फैंस के दिलों को जीत रही है. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

दर्शील ने इन फिल्मों में किया है काम
वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘तारे जमीन पर’ के बाद दर्शील सफारी ने पढ़ाई पूरी करने के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. फिर वो साल 2016 में "ये है आशिकी" में अभय की भूमिका निभाते हुए नजर आए. इसके बाद उन्होंने साल 2023 में "हुकुस बुकुस" और "कच्छ एक्सप्रेस" में भी काम किया. अब वो आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ में अहम किरदार में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें -
‘तुम्हारे बिना अधूरे हैं..’, संजय कपूर के निधन से टूटीं बहन मंदिरा कपूर, शेयर की तस्वीर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























