Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन 41 रिकॉर्ड तोड़कर 50 करोड़ कमा चुकी है 'सितारे जमीन पर'!
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 3: आमिर खान की फिल्म ने तीसरे दिन जैसी कमाई की है उसे देखकर लग रहा है कि ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म बन सकती है.

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 3: आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तहलका मचा दिया है जो उम्मीद से भी कहीं ज्यादा है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ठीकठाक कलेक्शन करने के बाद दूसरे और फिर तीसरे दिन कमाई में जो बढ़त हासिल की है वो काबिलेतारीफ है.
आर एस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 20 जून को सिनेमाघरों में उतारा गया था. फिल्म को आज थिएटर्स में तीसरा दिन है और फिल्म की शुरुआती कमाई से जुड़े आंकड़े भी आ चुके हैं तो चलिए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है.
'सितारे जमीन पर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'सितारे जमीन पर' ने पहले दिन 10.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 88.79 प्रतिशत से भी ज्यादा उछाल आया और कमाई 20.2 करोड़ रुपये पहुंच गई.
फिल्म की कमाई से जुड़े तीसरे दिन के आंकड़े भी सैकनिल्क पर आ चुके हैं जिसके मुताबिक फिल्म 10:20 बजे तक 28 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 58.90 करोड़ रुपये बटोर चुकी है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.
'सितारे जमीन पर' ने 3 दिन में तोड़े 50 रिकॉर्ड
आमिर खान की फिल्म ने पहले दिन 2025 में रिलीज हुई 17 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पार कर लिया. इनमें बैडऐस रविकुमार, लवयापा, चिड़िया, इमरजेंसी, केसरी चैप्टर 2, जाट, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, क्रेजी, देवा, फुले, मेरे हसबैंड की बीवी, द डिप्लोमैट, फतेह, द भूतनी, केसरी वीर, कंपकंपी, भूल चूक माफ शामिल हैं.
वहीं अब तक फिल्म ने तीसरे ही दिन 14 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन भी पर कर लिया है. इन फिल्मों की लिस्ट नीचे दी गई है.
- देवा- 33.9
- द डिप्लोमैट- 38.97 करोड़ रुपये
- लवयापा- 6.85 करोड़ रुपये
- इमरजेंसी- 18.35 करोड़ रुपये
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 5.32 करोड़ रुपये
- क्रेजी- 12.72 करोड़ रुपये
- बैडऐस रविकुमार- 8.38 करोड़ रुपये
- मेरे हसबैंड की बीवी- 10.35 करोड़ रुपये
- फतेह- 13.35 करोड़ रुपये
- चिड़िया- 8 लाख रुपये
- द भूतनी- 9.57 करोड़ रुपये
- केसरी वीर- 1.53 करोड़ रुपये
- कंपकंपी- 1.5 करोड़ रुपये
- फुले- 6.85 करोड़ रुपये
View this post on Instagram
'सितारे जमीन पर' ने 10 और रिकॉर्ड बनाए.
- पहला ये कि फिल्म छावा, सिकंदर, हाउसफुल 5, रेड 2 और स्काई फोर्स के बाद 6वीं सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई.
- दूसरा ये कि फिल्म ने दूसरे ही दिन अपने ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. और तीसरा ये कि फिल्म थोड़ी ही देर में शुरुआती दोनों दिनों के कलेक्शन को पीछे छोड़ने वाली है.
- इसके अलावा, फिल्म ने पहले ही वीकेंड में 50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म 3 दिन में 50 करोड़ी बन गई है.
- छावा, सिकंदर, हाउसफुल 5, रेड 2 और स्काई फोर्स के बाद 'सितारे जमीन पर' इस साल की 6वीं फिल्म है जिसने 3 दिन में 50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
- आमिर खान की पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ने पहले वीकेंड में करीब 28 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, आमिर खान अब इसे भी पीछे छोड़ चुके हैं.
- 'लाल सिंह चड्ढा' से भी पहले 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' आई थी जिसने पहले ही दिन 52 करोड़ से ज्यादा कमाए थे, लेकिन 'सितारे जमीन पर' ने इसको भी एक खास मामले में पीछे छोड़ दिया है. वो ये है कि 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की दूसरे दिन कमाई में 44 प्रतिशत की कमाई आई थी, जबकि हालिया रिलीज फिल्म ने 102 प्रतिशत से ज्यादा इजाफा दिखाया है.
- 'सितारे जमीन पर' ने अपने पहले पार्ट 'तारे जमीन पर' का पहले वीकेंड कलेक्शन को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि इसके पहले पार्ट ने 9 करोड़ के करीब कमाई की थी.
- फिल्मीबीट के मुताबिक आमिर की फिल्म का बजट 90 करोड़ के आसपास है, और फिल्म 3 दिन में ही बजट का आधा पैसा निकाल चुकी है. बता दें कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी 2 दिनों में ही कर लिया है.
'सितारे जमीन पर' के बारे में
आमिर खान ने फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ इसे अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया है. फिल्म में जेनेलिया डिसूजा और 10 स्पेशल बच्चों ने भी एक्टिंग की है. इसे 'शुभ मंगल सावधान' बनाने वाले डायरेक्टर आर एस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है.
Source: IOCL























