Singham Again Trailer Date: अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस तारीख को होगा रिलीज
Singham Again: रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं अब इस अपकमिंग मूवी के ट्रेलर रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट आया है. चलिए जानते हैं ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर कब आएगा
Singham Again Trailer Date: रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस अपकमिंग पॉपुलर फ्रेंचाइजी में अजय देवगन तीसरी बार डीसीपी बाजीराव सिंघम के रूप में धमाल मचाते नजर आएंगे. एक्शन से भरपूर यह फिल्म ग्रैंड दिवाली रिलीज के लिए तैयार है. वहीं फैंस अब फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर किसी तारीख को जारी किया जाएगा.
कब आएगा ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर?
‘सिंघम अगेन’ को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखी जा रही है और सभी को इसकी रिलीज का इंतजार है. वहीं फिल्म के ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार किया जाय है. ऐसे में बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर 3 अक्टूबर, 2024 को जारी कर सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कंफर्म किया है कि मच अवेटेड ट्रेलर के रिलीज की तारीख तय कर दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा, "निर्देशक रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स से फैंस की भारी उम्मीदों को जानते हैं उन्होंने अपना समय एक एक्साइटिंग ट्रेलर कट करने में लगाया है जो फिल्म के प्लॉच के बारे में एक आइडिया देता है और फिल्म की बड़ी स्टार कास्ट के लिए स्क्रीन टाइम भी देता है. "
सूत्र ने खुलासा किया कि सिंघम अगेन टीम को भरोसा है कि ट्रेलर आने के बाद एक्साइटमेंट "आसमान छूएगी" हालांकि लॉन्च इवेंट के बारे में स्पेसिफिक डिटेल्स अभी भी सीक्रेट रखी गई हहैं, सूत्र ने हिंट दिया कि ट्रेलर रिलीज प्लान पर ज्यादा क्लियरिटी अगले कुछ दिनों में आ जाएगी.
View this post on Instagram
‘सिंघम अगेन’ स्टार कास्ट
बता दें कि रोहित शेट्टी ने अपनी तीन बड़ी फिल्मों ‘सिंघम’, ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ के साथ बॉलीवुड में एक पुलिस यूनिवर्स स्थापित किया है. शेट्टी की इन फिल्मों में अजय देवगन, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार ने अभिनय किया है. ‘सिंघम अगेन’ में अब तीनों सुपरस्टार एक साथ नजर आएंगे. फिल्म में अर्जुन कपूर भी अहम भूमिका में होंगे. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और करीना कपूर खान भी अभिनय करेंगी. यह फिल्म टाइगर श्रॉफ को भई पुलिस जगत से इंट्रोड्यूस कराएगी.
सिंघम अगेन में आशुतोष राणा, श्वेता तिवारी, दयानंद शेट्टी और सिद्धार्थ जाधव भी मुख्य भूमिका में होंगे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ से क्लैश करेगी. दोनों फिल्में इस साल दिवाली ब्लॉकबस्टर के रूप में रिलीज होने वाली हैं.
ये भी पढ़ें:-Stree 2 Box Office Collection Day 44: 'देवरा' के आगे भी ‘स्त्री 2’ का चला जादू, 44वें दिन कर डाली इतनी कमाई