Priyanka-Nick Wedding : संगीत सेरेमनी के लिए एक्साइटेड हैं सभी मेहमान, उम्मेद पैलेस की INSIDE तस्वीरें आईं सामने

Priyanka Chopra-Nick Jonas wedding: दो दिसंबर को 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनास शादी के सात फेरे लेने वाले हैं. इस स्टार वेडिंग में महज 4 दिनों में 30 छोटे-बड़े फंक्शंस का आयोजन किया जा रहा है. आज जोधपुर के उम्मेद पैलेस में प्रियंका चोपड़ी की संगीत सेरमनी में खूब धमाल होने वाला है. वहां मौजूद सभी मेहमान इस खास मौके पर काफी उत्साहित हैं. उम्मदे भवन पैलेस की कुछ इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों को सिंगर मानसी स्कॉट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है.
संगीत सेरेमनी के मौके के लिए मानसी ने ट्रेडिशनल ड्रेस चुनी है. उनकी तस्वीरें देखकर ये लग रहा है कि वो संगीत के लिए काफी उत्साहित हैं.

मानसी ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें आप उस जगह को देख सकते हैं जहां इनके ठहरने की व्यवस्था की गई है.
खबरों के मुताबिक मानसी इस शादी में परफॉर्म करने अपनी टीम के साथ पहुंचीं हैं. उन्हीं की टीम के एक सदस्य ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें महल के अंदर स्मिमिंग पूल नज़र आ रहा है. तस्वीर पर लिखे कैप्शन को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें पहुंचने वाले मेहमान कितने एक्साइटेड हैं.
मानसी स्कॉट आज ही इस शादी को अटेंड करने के लिए जोधपुर पहुंची हैं.
आपको बता दें कि इस शादी में करीब 100 मेहमान शरीक हो रहे हैं. इन मेहमानों के लिए करीब वहां के सभी होटल के कमरे बुक किए जा चुके हैं. प्रियंका और निक जोनास के लिए महाराज सुईट और महारानी सुईट बुक है. यहां देखें तस्वीरें- UMAID BHAWAN PALACE के Maharani-Maharaja Suite की तस्वीरें जहां ठहरे हैं निक और प्रियंका इस शादी को अटेंड करने के लिए जितने भी गेस्ट पहुचे हैं उनका खास तरीके से स्वागत किया गया है. सभी मेहमानों को welcome goodies दिया गया है. इसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. इसके साथ ही सभी मेहमानों को इंफॉर्मेशन गाइड भी दी गई है जो वेस्टर्न वेडिंग और इंडियन वेडिंग दोनों की जानकारी है
इस साल की इस मोस्ट अवेटेड शादी को लेकर देश से विदेश तक काफी चर्चा हो रही है. गुरुवार को निक और प्रियंका मुंबई से जोधपुर के लिए रवाना हुए. दोनों ने यहां पहुंचते ही साथ में पोज दिया और सभी को थैंक्यू भी कहा.
प्रियंका चोपड़ा और निक दो रीति रिवाजों से शादी रचाएंगे. एक दिसंबर को निक जोनास के धर्म के मुताबिक क्रिश्चियन रीति रिवाजों से दोनों की शादी होगी. 2 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दोनों सितारे सात फेरे लेंगे. शादी के बाद 4 दिसंबर को प्रियंका और निक दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेंगे. VIDEO: प्रियंका की शादी अटेंड करने जोधपुर पहुंचे उनके एक्स-मैनेजर, कहा- हम लोगों की बेटी राज करेगी टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















