Sikandar Box Office Collection Day 7: 'सिकंदर' का बॉक्स ऑफिस हाल इतना बुरा, 'छावा'-'पुष्पा 2' से कंपेयर करने लायक भी नहीं बची फिल्म!
Sikandar Box Office Collection Day 7: सलमान खान की सिकंदर की 7 दिनों की कमाई और पुष्पा 2 और छावा की 7 दिनों की कमाई कंपेयर करने के बाद जो मिला वो बेहद निराशाजनक है.

Sikandar Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड में सबसे बड़ा स्टारडम रखने वालों में से एक सलमान खान की फिल्म सिकंदर को रिलीज हुए आज पूरा एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन फिल्म की कमाई हर रोज पिछले दिन से ज्यादा निराश कर रही है. फिल्म को लेकर कई संभावनाएं जताई गई थीं, जैसे ये फिल्म सबसे बड़ी ओपनिंग लेने से लेकर ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार होगी, तक. लेकिन न तो फिल्म ने इन संभावनाओं को सच साबित किया और न ही सलमान खान के फैंस को कोई खुशी हुई.
ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हुई फिल्म की आज यानी 7वें दिन की कमाई से जुड़े कलेक्शन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, तो चलिए पहले फिल्म की कुल कमाई जानते हैं और साथ ही जानेंगे कि फिल्म ने इससे पहले लगातार रिलीज हुई दो बड़ी ब्लॉकबस्टर्स, विक्की कौशल की छावा और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 से किन मामलों में मात खाई है.
सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सिकंदर ने पहले दिन उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग तो नहीं ली फिर भी सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन की कमाई 26 करोड़ रही. दूसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़कर 29 करोड़ रुपये हो गई. तीसरे दिन फिल्म की कमाई 19.5 करोड़ रही. हालांकि, चौथे, पांचवें और छठवें दिन कमाई हर दिन घटती गई और ये 9.75 करोड़ से 6 करोड़ और फिर 3.5 करोड़ पर आकर ठहर गई.
सैक्निल्क पर आज से जुड़े जो आंकड़े सामने आए हैं उनके मुताबिक, फिल्म ने 10:40 बजे तक 3.75 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 97.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
View this post on Instagram
छावा-पुष्पा 2 से मात खा गई सिकंदर
सिकंदर के ब्लॉकबस्टर होने की बातें रिलीज से पहले हो रही थीं तो लगा कि फिल्म छावा और पुष्पा 2 जैसी पिछली दो ब्लॉकबस्टर्स का रिकॉर्ड तोड़ देगी. हालांकि, फिल्म अभी सिनेमाहॉल में लगी हुई है, इसलिए तीनों फिल्मों की तुलना लाइफटाइम कलेक्शन के हिसाब से नहीं कर सकते. लेकिन सिर्फ 7 दिनों की कमाई पर नजर जरूर डाल सकते हैं.
पुष्पा 2 ने 7 दिनों में सिर्फ हिंदी वर्जन से 425.1 करोड़ रुपये कमाए थे, तो वहीं अभी भी सिनेमाहॉल में लगी छावा ने पहले हफ्ते में ही 219.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं सिकंदर की 7 दिनों की कमाई देखें तो ये 100 करोड़ भी नहीं पहुंच पाई है. भाईजान की फिल्म अल्लू अर्जुन की फिल्म का एक चौथाई और विक्की कौशल की फिल्म का आधा भी नहीं कमा पाई.
सिकंदर की स्टार कास्ट और बजट
साउथ डायरेक्टर ए आर मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बनी फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं. रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल के अलावा सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिकाओं में दिखे हैं. फिल्म के बजट की बात करें तो इसे 200 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है.
और पढ़ें: क्यों ‘छोरी 2’ की शूटिंग के दौरान सोहा से बात नहीं करते थे पति कुणाल खेमू? हैरान कर देगी वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























