एक्सप्लोरर
Motion Poster: अगले साल रिलीज़ होगी परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘जबरिया जोड़ी’
पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीती चोपड़ा महाशिवरात्रि के सेटअप में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं.

नई दिल्ली: सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीती चोपड़ा स्टारर फिल्म 'जबरिया जोड़ी' का पहला मोशन पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है. फिल्म की कहानी बिहार के 'पकड़वा विवाह' (लड़के को अगवा कर जबरन शादी कराना) पर आधारित है. इसके निर्माताओं और कलाकारों ने रिलीज की तारीख का एलान करने के लिए अनोखा तरीका चुना. उन्होंने एक मोशन पोस्टर साझा किया है, जिसमें सिद्धार्थ और परिणीती महाशिवरात्रि के सेटअप में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. परिणीति ने ट्वीट किया, "हम आ रहे हैं अगले साल करने जबरदस्त धमाल! 'जबरिया जोड़ी' के लिए तैयार हो जाएं."
‘जबरिया जोड़ी’ अगले साल 17 मई 2019 को रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत सिंह कर रहे हैं. इस फिल्म में दोनों सितारे दूसरी बार बड़े पर्दे पर एक साथ नज़र आएंगे. इससे पहले साल 2014 में आई फिल्म 'हसी तो फंसी' में सिद्धार्थ और परिणीति ने एक साथ काम किया था.Hum aa rahe hai agle saal karne zabardast dhamaal! Gear up for #JabariyaJodiOn17thMay #JabariyaJodi@SidMalhotra @ektaravikapoor @RuchikaaKapoor @ShaaileshRSingh #PrashantSingh @KarmaMediaEnt @balajimotionpic pic.twitter.com/2Q332GgCh8
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) December 6, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























