एक्सप्लोरर
साइना First Look: हू-ब-हू साइना नेहवाल लग रही हैं श्रद्धा कपूर, देखें तस्वीर
तस्वीर में श्रद्धा रैकेट थामे भारतीय झंडे के साथ स्पोर्ट्स आउटफिट में नजर आ रही हैं. उनका लुक साइना के अंदाज़ को काफी हद तक मैच कर रहा है.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक में उनका किरदार निभा रही हैं. अब फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. फिल्म की शूटिंग में बिज़ी श्रद्धा ने खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये लुक शेयर किया है.
तस्वीर में श्रद्धा रैकेट थामे भारतीय झंडे के साथ स्पोर्ट्स आउटफिट में नजर आ रही हैं. उनका लुक साइना के अंदाज़ को काफी हद तक मैच कर रहा है. रैकेट पकड़ने के अंदाज़ से लेकर चीखने तक सब कुछ साइना जैसा ही है.
श्रद्धा ने फिल्म की शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए कहा, "जब मैं साइना के घर गई तो उनके माता-पिता ने मुझे ढेर सारा प्यार दिया और मेरे साथ परिवार के एक सदस्य की तरह व्यवहार किया, तो उन्हें यहां देखकर बहुत अच्छा लगा." आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग 22 सितंबर से शुरू हो चुकी है. इस फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते कर रहे हैं और निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार कर रहे हैं. आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर की हालिया रिलीज़ फिल्म 'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया है. हालांकि उनकी एक और हालिया रिलीज़ 'बत्ती गुल मीटर चालू' का बॉक्स ऑफिस पर जादू कुछ खास नहीं चला. 'बत्ती गुल मीटर चालू' में श्रद्धा शाहिद कपूर के अपोज़िट नज़र आईं वहीं 'स्त्री' में वो राजकुमार राव और पंकज कपूर जैसे सितारों के साथ नज़र आईं थी.View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL




















