Watch: शिल्पा शेट्टी ने पूरे परिवार के साथ किया होलिका दहन, वीडियो शेयर कर फैंस के लिए लिखा ये स्पेशल मैसेज
Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने सोमवार को अपने पूरे परिवार के साथ होलिका दहन किया. शिल्पा ने फैंस के लिए भी इसकी एक वीडियो इंस्टा पर शेयर की है साथ ही खास मैसेज भी दिया है.

Shilpa Shetty Holika Dahan: देश में होली के त्योहार की जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं. 7 मार्च यानी आज होलिका दहन किया जाएगा हालांकि कई जगहों पर कल यानी 6 मार्च को भी होलिका दहन किया गया. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी अपने परिवार के साथ सोमवार को होलिका दहन किया. इसकी वीडियो उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है और फैंस के लिए खास मैसेज भी दिया है.
शिल्पा शेट्टी ने परिवार के साथ किया होलिका दहन
शिल्पा शेट्टा हमेशा अपने पूरे परिवार के साथ त्योहार की खुशियां मनाती हैं और इसकी झलक भी फैंस के लिए शेयर करती हैं. बीते दिन भी शिल्पा ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने दोनों बच्चों पति राज और मां के साथ होलिका दहन करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस बेटी को गोद में लिए हुए हैं. शिल्पा शेट्टी ने इस मौके पर रेडल कलर का सूट पहना था और वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा शेट्टी जह होलिका दहन कर रही थीं तो काफी हवा भी चल रही थी.
View this post on Instagram
शिल्पा ने फैंस को होली विश की
परिवार के साथ होलिका दहन की वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, “ होलिका दहन,हम छोटी-छोटी चिठ्ठियां बनाते हैं अपनी सभी नकारात्मक भावनाओं, विचारों को लिखते हैं और इसे प्रेम और प्रकाश के रूप में ब्रह्मांड में जाने देते हैं, यह एक रस्म है जिसे हम हर साल होलिका दहन पर करते हैं. यह त्योहार हमें याद दिलाता है कि विश्वास और भक्ति के साथ, भगवान हमेशा आपकी रक्षा करते हैं और आप हमेशा नकारात्मकता को जलाकर राख कर देते हैं और अपने जीवन को सकारात्मकता और प्रेम के रंगों से भर देते हैं. ये होली आपके और आपके प्रियजनों के लिए खुशी, समृद्धि और ग्रेट हेल्थ लाए. होली की शुभकामनाएं आप सभी को.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा वर्कफ्रंट
शिल्पा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आएंगी. इस शो में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पहली बार एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















