त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचकर शहनाज गिल ने लिया महादेव का आशीर्वाद, सिर पर दुपट्टा ओढ़कर दिए पोज
Shehnaaz Gill Photos: बीते दिन पूरे देश में शिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर एक्ट्रेस शहनाज गिल त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंची.

Shehnaaz Gill Visits Trimbakeshwar Jyotirling: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 13’ के जरिए पूरे देश के दिलों पर छाने वाली शहनाज गिल आज बॉलीवुड का भी फेमस नाम बन चुकी हैं. एक्ट्रेस इन दिनों एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग में बिजी है. इसी बीच वो महाशिवरात्रि के मौके पर महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पहुंची. जिसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की.
शिवरात्रि पर त्र्यंबकेश्वर मंदिर पहुंचीं शहनाज गिल
दरअसल शहनाज गिल अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो हर अपने लाइफ की हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने त्र्यंबकेश्वर मंदिर की दो त्सवीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. इनमें एक्ट्रेस महादेव भी भक्ति में लीन नजर आई.
View this post on Instagram
मंदिर के बाहर भक्ति में लीन दिखीं शहनाज
शहनाज गिल इन तस्वीरों में मरून कलर के कुर्ते के साथ बेज कलर की पेंट और मैचिंग दुपट्टा ओढ़े हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस सिर पर दुपट्टा लेकर मंदिर के बाहर हाथ जोड़कर कैमरा के लिए पोज कर रही हैं. तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘ॐ नमः शिवाय.’ साथ ही उन्होंने एक त्रिशूल की इमोजी भी बनाई. शहनाज की इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
कहां हैं त्र्यंबकेश्वर मंदिर?
बता दें कि त्र्यंबकेश्वर मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. जो महाराष्ट के नासिक शहर से 28 किलोमीटर दूर त्र्यंबक शहर में स्थित है. यहां अभी तक कई बड़े सेलेब्स महादेव का आशीर्वाद लेने आ चुके हैं.
इन फिल्मों में नजर आएंगी शहनाज गिल
वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल आखिरी बार फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आई थी. वहीं उनकी पाइपलाइन में हिंदी फिल्म ‘सब फर्स्ट क्लास’ भी है. इसमें उनके साथ वरुण शर्मा नजर आएंगे. इसके अलावा एक्ट्रेस एक पंजाबी फिल्म की भी शूटिंग कर रही हैं.
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL






















