Shah Rukh Khan: 'मेरी फिल्में प्यार से रिलीज हों..' पठान की सक्सेस के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले शाहरुख खान
Pathaan Shah Rukh Khan Live: फिल्म पठान को फैंस की तरफ से मिले बेशुमार प्यार से किंग खान गदगद हैं और पहली बार मीडिया से बातचीत करने वाले हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें..

Background
Pathaan Shah Rukh Khan Live: मुंबई सहित देशभर में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) देखने के लिए लोग बेताब हैं. हर तरफ जश्न का माहौल है. फिल्म के रिलीज के दिन लोग गाजे बाजे के साथ पहुंचे थे. वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें शाहरुख खान के फैंस थिएटर्स में जमकर नाचते नजर आ रहे हैं. पठान को फैंस की तरफ से मिले बेशुमार प्यार से किंग खान गदगद हैं और पहली बार मीडिया से बातचीत करने वाले हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें..
मैं चाहता हूं कि मेरी फिल्में प्यार से रिलीज हों: शाहरुख खान
शाहरुख खान ने कहा, "यह एक ऐसा तजुर्बा है जिसमें अभी झांक कर देकना चाहिए. शायद हम ऊपरवाले के प्रति अधिक आभारी होंगे. कई बार हमें लोगों को फोन करना पड़ता था कि वे फिल्म को आसानी से रिलीज करें और उन्होंने ऐसा ही किया. मैं चाहता हूं कि मेरी फिल्में प्यार से रिलीज हों. मुझे यकीन है कि फिल्म देखने के दौरान मेरे कुछ दोस्त बहुत उत्साहित हो गए होंगे और एक या दो कुर्सी तोड़ दी होगी. लेकिन इंटेन्शन यह है कि उन्हें फिल्म देखकर सिर्फ खुशी महसूस हो. यह एक अनुभव होना चाहिए, पॉपकॉर्न के खाली पैकेट से ज्यादा."
अरबों लोग ने मुझे प्यार दिया मैं इसका आभारी हूं: शाहरुख खान
शाहरुख खान ने फैंस के प्यार पर कहा, "जब कोई फिल्म हिट नहीं होती है तब भी मुझे इतना प्यार मिलता है. मेरे बुजुर्गों ने मुझसे कहा था कि जब चीजें बिगड़ें तो उनके पास जाओ जो तुम्हें प्यार करते हैं. मेरा सौभाग्य है कि मेरे पास अरबों लोग हैं जो मुझे प्यार करते हैं. उदास होता हूं तो अपनी बालकनी में आ जाता हूं. जब मैं खुश होता हूं तो बालकनी में आ जाता हूं. भगवान इतने काइंड हैं कि उन्होंने मुझे बालकनी से नई लाइफ देते हैं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























