Video: मन्नत के सामने सैकड़ों फैंस के बीच फंसी लाल कार, ग्रिल पर चढ़े SRK बोले- Hope... कुर्सी की पेटी बांध ली होगी
Shah Rukh Khan Video: शाहरुख खान के घर के बाहर हर रविवार को उनके सैकडो़ं फैंस जमा होते हैं. हर बार की तरह एक्टर बालकनी में आकर फैंस से मिले और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.

Shah Rukh Khan At Mannat: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने मन्नत के बाहर जमा हुए फैंस का एक वीडियो शेयर किया है. हर रविवार की तरह आज भी हजारों फैंस शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर उनकी एक झलक के लिए जमा हुए थे. एक्टर ने बालकनी में आकर फैंस को ग्रीट किया और उनसे पठान देखने की अपील भी की है.
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके हुए 'किंग खान' ने फैंस का शुक्रिया किया है. साथ में एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म पठान देखने की अपील की है. वीडियो शेय.र करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन दिया, रविवार की इतनी प्यारी शाम के लिए आप सभी का शुक्रिया..सॉरी, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि लाल गाड़ी वालों ने कुर्सी की पेटी बांध ली थी. 'पठान' देखने के लिए अपने टिकट बुक कीजिए और अब मैं आपसे वहीं मिलता हूं.."
वीडियो में सैकड़ों फैंस शाहरुख खान की एक झलक के लिए चिल्लाते नजर आ रहे हैं. वहीं बीच सड़क पर एक लाल रंग की कार फंसी हुई है. शाहरुख खान ने अपने कैप्शन में इसी गाड़ी का जिक्र किया है.
View this post on Instagram
बता दें कि, सुपरस्टार शाहरुख खान पूरे 4 साल बाद पठान से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म में किंग खान के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. बता दें कि, पठान 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है.
'पठान' की बात करें तो ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है शाहरुख खान एकदम नए एक्शन-अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट भी देखने को मिल रही है. फिल्म के टिकट एडवांस बुकिंग में धड़ल्ले से बिक रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पलक झपकते ही चीजें गायब... धूम से लेकर शाहरुख की 'डॉन 2' तक, OTT पर लें इन थ्रिलर मूवीज का मजा
Source: IOCL






















