Pathaan Box office Collection Day 2 Prediction: दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर आएगी 'पठान' की सुनामी, कमाई में होगा इतना उछाल
Pathaan Collection: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. ऐसे में दूसरे दिन भी कमाई के मामले में 'पठान' कमाल दिखाती हुई नजर आएगी.

Shah Rukh Khan Pathaan Box office Collection: हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोला है. आलम ये रहा है कि 'पठान' (Pathaan) ने रिलीज के पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है. ऐसे में अब ये साफ हो गया कि आने वाले दिनों में 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने वाली है. जिसके चलते ये कहा जा सकता है कि रिलीज के दूसरे दिन भी शाहरुख खान की 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करती दिखी है.
दूसरे दिन भी जारी रहेगा 'पठान' का कमाल
साल 2018 के बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख खान की वापसी काफी शानदार रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रिलीज के पहले दिन डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ की शानदार कमाई की है. ऐसे में अब पठान के लिए दूसरा दिन बड़ा ही खास साबित होने वाला है, जिसको लेकर पहले से ही है कयास लगने शुरू हो गए हैं.
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की 'पठान' रिलीज के दूसरे दिन गुरुवार को 55-60 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है. इसमें कोई दो राय नहीं है, क्योंकि जिस तरीके से 'पठान' ने ओपनिंग डे पर कमाल कर दिखाया है, उससे रिलीज के दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' की जलावा बरकरार रहने वाला है.
View this post on Instagram
'पठान' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
शाहरुख खान की 'पठान' (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर तबाड़तोड़ ओपनिंग के साथ कई रिकॉर्ड बनाए हैं. पहले दिन 55 करोड़ कमाने के साथ ही 'पठान' ने साउथ सिनेमा की 'केजीएफ 2', ऋतिक रोशन की 'वॉर' और आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' जैसी फिल्मों के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ा है. इतना ही नहीं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















