IMDb Top 20 Films of 2023: पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में शाहरुख-सुहाना ने बनाई जगह, जानें कौन-कौनसी मूवीज हैं शामिल
IMDb Top 20 Films of 2023 : शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' और उनकी बेटी सुहाना की फिल्म 'द आर्चीज' ने आईएमडीबी की मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाई है.

IMDb Top 20 Films of 2023 : बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)की कमबैक फिल्म 'पठान' (Pathaan) 2023 के लिए इंटरनेट मूवी डेटाबेस आईएमडीबी की मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम पर शामिल है. इसके बाद फिल्म 'पुष्पा:द रूल - पार्ट 2' (Pushpa: The Rise),तमिल डायरेक्टर की फिल्म में 'जवान' (Jawan),और सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush)का भी लिस्ट में नाम शामिल है.
आखिर कौन-कौन सी फिल्में शामिल है?
आईएमडी टीवी के मुताबिक,'पठान' के बाद साउथ सुरपस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा:द रूल - पार्ट 2' लिस्ट में 2 नंबर पर शामिल है. वहीं तमिल डायरेक्टर एटली की फिल्म 'जवान' लिस्ट में 3वें नंबर पर शामिल है.
प्रभास की फिल्म लिस्ट में कितने नंबर है?
सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' लिस्ट में 4 वें नंबर पर शामिल है. एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन की फिल्म 'सालार' लिस्ट में 5वें नंबर पर शामिल है.
शाहरुख खान की तीन फिल्में लिस्ट में शामिल
चार साल के बाद, सुपरस्टार शाहरुख खान की तीन बड़ी रिलीज - 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' लिस्ट में 10 नंबर पर शामिल है. इसके साथ ही शाहरख की बेटी सुहाना खान भी 2023 में जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू कर रही हैं,जो लिस्ट में 9वें नंबर पर जगह बनाई है.
सलमान खान की फिल्म लिस्ट में कितने नंबर है?
सुपरस्टार सलमान खान की दो फिल्में इस लिस्ट शामिल है. 'टाइगर 3' वें पर नंबर और 'किसी का भाई किसी की जान' लिस्ट में 12वें स्थान पर है.
बिग बी की फिल्म लिस्ट में कितने नंबर है?
एक्टर कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' लिस्ट में 16वें नंबर पर शामिल है और इस को डायरेक्ट शंकर ने किया है. सन 1998 की रिलीज दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म "बड़े मियाँ छोटे मियाँ" इस लिस्ट में 19वें नंबर पर शामिल है.
कार्तिक आर्यन की फिल्म लिस्ट में कितने नंबर है?
वहीं एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' नंबर 18 पर है. इसेक साथ ही 2023 में एक और मोस्ट पॉपुलर रिलीज है. वहीं अजय देवगन की फिल्म 'भोला' लिस्ट में 20वें पर शामिल है
Source: IOCL























