ट्विटर पर किंग खान से फैन ने कहा- ‘सर एक हीरोइन पटा दो’, शाहरुख ने दिया ये करारा जवाब
आज शाहरुख ने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए अपने फैंस के साथ 20 मिनट तक बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई ट्वीटर यूज़र्स के सवालों के जवाब दिए.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपने मज़ाकिया अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. उनकी हाज़िर जवाबी का हर कोई कायल है. आज एक बार फिर शाहरुख का वही अंदाज़ देखने को मिला जिसको लेकर वह अक्सर चर्चा में रहते हैं.
ट्विटर पर शाहरुख के एक फैन ने उनसे कहा, “सर एक हीरोइन पटा दो.” फैन के इस सवाल पर शाहरुख ने भी करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, “अपना काम खुद करो.”
Apna kaam khud karo https://t.co/Uasz8hDOtd
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 4, 2018
इस ट्विटर यूज़र ने शाहरुख से एक और सवाल किया, जिसमें उन्होंने पूछा, “आपका लकी नंबर क्या है? मेरा लकी नंबर 67 है. इस पर शाहरुख ने मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया, “मेरा 100 करोड़ हा हा.”
Mine is 100 cr ha ha https://t.co/adLTS8LfTi
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 2, 2017
आपको बता दें कि आज शाहरुख ने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए अपने फैंस के साथ 20 मिनट तक बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई ट्वीटर यूज़र्स के सवालों के जवाब दिए.
Ok #AskSrk for 20 minutes. Warning: all questions may not be answered which does not mean I don’t love you all. It only means that even with my super powers it’s difficult to answer 36 Mil of you! Go ahead..Ask???
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 4, 2018
शाहरुख खान इस वक्त अपनी अगली फिल्म ‘ज़ीरो’ की शूटिंग में बिज़ी हैं. इस फिल्म में शाहरुख के साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नज़र आएंगी. फिल्म में पहली बार शाहरुख एक बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. ‘जीरो’ का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है.
Source: IOCL