Box Office Update: बॉक्स ऑफिस पर 'हिट' और 'शब्बास मिट्ठू' की धीमी शुरुआत, पहले दो दिन में कमाए इतने करोड़
Shabaash Mithu-Hit Collection: बॉक्स ऑफिस पर इस फ्राइडे रिलीज हुई हिट-द फर्स्ट केस और शब्बास मिट्ठू फिल्म का पहले दिन में ही खराब हाल रहा है.

Shabaash Mithu-Hit Box Office Collection: इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों का आमना-सामना हुआ. एक तरफ थी बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की शब्बास मिट्ठू (Shabaash Mithu) और दूसरी ओर एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की हिट-द फर्स्ट केस (Hit). ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर हुईं इस आपसी भिड़ंत में दोनों फिल्में औसतन साबित हुई हैं, जिसकी वजह से पहले दो दिन में इन फिल्मों की कमाई काफी धीमी रही है.
बॉक्स ऑफिस पर शब्बास मिट्ठू नहीं छोड़ पाई छाप
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज के जीवन पर आधारित शब्बास मिट्ठू बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इस फिल्म मिताली राज का किरदार अदा किया है. लेकिन फिल्म पहले दो दिन में अपने लिए दर्शक नहीं जुटा पाई है. जिसकी बदौलत शब्बास मिट्ठू ने पहले दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर मजह 1 करोड़ की कमाई है. दरअसल फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 40 लाख और दूसरे दिन 60 लाख रुपये की कमाई की है.
राजकुमार राव की हिट ने दिखाया दमखम
इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की सस्पेंस थ्रिलर हिट-द फर्स्ट केस ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक शुरुआत की है. पहले दो दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की इस हिट ने पहले दिन 1.35 करोड़ और दूसरे दिन 2.01 करोड़ की कमाई है. ऐसे में अब हिट-द फर्स्ट केस (Hit-The First Case) का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.36 करोड़ हो गया है. आने वाले समय में हिट की कमाई में बढ़ोत्तरी होने की पूरी उम्मीद है.
Kesariya Song Released: रिलीज हुआ ब्रह्मास्त्र का 'केसरिया' सॉन्ग, रणबीर आलिया के प्यार का बना मिस
Ravi Kishan B'day: जब एक्टर बनना चाहते थे रवि किशन तो उनके पिता ने कर दी थी बेल्ट से पिटाई...
Source: IOCL























