एक्सप्लोरर
VIDEO: 'संजू' का गाना 'Ruby Ruby' रिलीज, ए.आर. रहमान ने दिया है संगीत
फिल्म 'संजू' में ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर.रहमान का गाना 'रूबी रूबी' रिलीज हो गया. फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस गीत का लिंक साझा किया.

नई दिल्ली: फिल्म 'संजू' में ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर.रहमान का गाना 'रूबी रूबी' रिलीज हो गया. फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस गीत का लिंक साझा किया. गीत के पोस्टर के साथ हिरानी ने लिखा, "और 'संजू' के लिए 'रूबी रूबी' ए.आर. रहमान द्वारा रचित और इरशाद कामिल द्वारा लिखित है." पोस्टर में रणबीर गिटार पकड़े हुए हैं. फिल्म में वह संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं.
'फादर्स डे' पर रिलीज हुआ था खास सीन फिल्म 'संजू' का एक फादर्स डे स्पेशल टीजर रिलीज किया गया. इस खास वीडियो में संजय दत्त और सुनील दत्त के बीच के एक खास वाकया दिखाया गया है. इसमें संजय दत्त कहते हैं ''आज मैं बहुत मुश्किल काम करने जा रहा हूं, डैड को थैंक्यू बोलने का काम. पहले कभी बोल नहीं पाया क्योंकि शब्द नहीं मिले. जो उन्होंने मेरे लिए किया है उसके लिए हर शब्द छोटा लगता है.''And here is the song composed by A R Rahman and written by Irshad Kamil for #Sanju song #RubyRuby. Listen to it here- https://t.co/DgSFjoLxuC#Sanju #RanbirKapoor @FoxStarHindi @arrahman @irshad_kamil @VVCFilms #RajkumarHiraniFilms
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) June 20, 2018
बता दें ये वाकया संजय दत्त की असल जिंदगी का एक बेहद खास पल है. बताया जाता है कि ये वाकया फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' के एक सीन के दौरान का है. फिल्म में एक सीन आता है जब सुनील अपने बेटे मुन्ना को गले लगाते हैं. इस सीन को फिल्माने के दौरान जब डायरेक्टर ने कट बोला तो कट के बाद भी दोनों पिता और बेटे ने एक दूसरे को गले रखा. दोनों एक दूसरे को गले लगाकर रोने लगे और काफी इमोशनल हो गए. कर हर मैदान फतह भी हुआ हिट इससे पहले ‘संजू’ का दूसरा गाना ‘कर हर मैदान फतह’ रिलीज किया गया. इस इमोशनल गाने को सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज़ा दी है. गाने में संजय दत्त के ड्रग्स की लत और उससे उबरने की कहानी को दिखाया गया है. इस गाने में रणबीर सिंह की अदाकारी आपको झकझोर देगी. इस गाने में संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त झलक भी दिखाई गई. अभिनेत्री अदिति गौतम इस बायोपिक में संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त की भूमिका में नजर आ रही हैं. इस इमोशनल गाने को सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज़ा दी है. गाने में संजय दत्त के ड्रग्स की लत और उससे उबरने की कहानी को दिखाया गया है. इस गाने में रणबीर सिंह की अदाकारी आपको झकझोर देगी.#Sanju is a celebration of the special bond between a father and his son. Watch an exclusive father-son moment from the film. Releasing 29th June.#JaaduKiJhappi @rajkumarhirani @VVCFilms #RajkumarHiraniFilms #FathersDay pic.twitter.com/MMrlFDiNOk
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) June 17, 2018
'संजू' 29 जून को रिलीज होगी. इसमें सोनम कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और विक्की कौशल जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series
Source: IOCL























