जब बिग बी के सामने संजू बाबा ने इस रोल को करने से कर दिया था साफ इनकार, ये थी वजह
Sanjay Dutt And Amitabh Bachchan: अपने शानदार अंदाज के लिए मशहूर संजय दत्त ने अमिताभ बच्चन स्टारर एक फिल्म को साफ शब्दों में इनकार कर दिया था.

Sanjay Dutt Was First Choice In Big B Movie: अमिताभ बच्चन के साथ संजय दत्त ने कई मूवीज में काम करके दर्शकों (Viewers) को काफी एंटरटेन (Entertain) कर चुके हैं. इस जोड़ी को व्यूअर्स काफी पसंद करते हैं. हालांकि संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपने फिल्मी करियर (Career) में एक बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ काम करने को साफ इनकार भी कर चुके हैं. आइए जानते हैं कि 'संजू बाबा' ने 'बिग बी' के साथ कौन सी मूवी (Movie) को इनकार किया था?
इस फिल्म के लिए किया गया था अप्रोच
नब्बे के शुरुआती दौर में संजय दत्त का नाम फिल्म इंडस्ट्री के काफी बेहतरीन सितारों में लिया जाने लगा था. उसी टाइम मुकुल एस आनन्द साल 1992 में आई अपनी फिल्म 'खुदा गवाह' में 'इंस्पेक्टर राजा मिर्जा' के किरदार में संजय दत्त को कास्ट करना चाहते थे. इसी के चलते फिल्म के मेकर्स ने संजय दत्त को 'खुदा गवाह' के लिए अप्रोच भी किया था. आपको बता दें कि इस मूवी में अमिताभ बच्चन मेन लीड एक्टर के तौर पर काम कर रहे थे.
इस वजह से किया था इनकार
संजय दत्त ने 'खुदा गवाह' को साफ शब्दों में इनकार कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी वजह यह बताई जाती है कि 'संजू बाबा' फिल्म में अमिताभ बच्चन के सामने सेकण्ड लीड एक्टर के तौर पर काम नहीं करना चाहते थे. इसी वजह से संजय दत्त ने अमिताभ स्टारर इस फिल्म को न कह दिया था.

नागार्जुन ने किया संजय दत्त का छोड़ा हुआ रोल
संजय दत्त (Sanjay Dutt) के इनकार करने के बाद 'खुदा गवाह (Khuda Gawah)' के मेकर्स ने 'इंस्पेक्टर राजा मिर्जा' का रोल नागार्जुन (Nagarjuna) को ऑफर कर दिया. नागार्जुन को फिल्म (Movie) की स्क्रिप्ट मे दम लगा, और एक्टर (Actor) ने 'संजू बाबा' के छोड़े हुए रोल को खुशी के साथ कुबूल कर लिया.
Source: IOCL





















